अंतर्राष्ट्रीय  हिंदू  परिषद  और राष्ट्रीय बजरंग दल ने कश्मीर में अजय पंडित की हुई हत्या के संबंध में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।  उन्होंने अपने पत्र में  बताया कि कश्मीरी पंडितों की आतंकवाद और आतंकवादियों से सुरक्षा हेतु कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
 प्रदेश अध्यक्ष  विजेंद्र सिंह ने कहा  कि  कश्मीर में निरंतर कश्मीरी पंडितों की हत्या  कर  कश्मीर को पंडितविहीन   बनाने  की कोशिश करने की मानसिकता थम नहीं रही है।  08 जून ,2020 को घाटी में सरपंच अजय पंडित की हत्या  कर  दी गयी थी।  
उन्होंने कहा कि  पंडित ने सरकार से सुरक्षा मांगी थी, जो कि उन्हें नहीं दी गई । उनकी रक्षा करने हेतु कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देना अत्यंत आवश्यक है।  ज्ञापन देने वालों में   बिजेंद्र सिंह , कृपाल सिंह ,मनीष , नरेश, मनोज, हितेश, मयंक, हर्षित आदि  दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल रहे।  
.png)

एक टिप्पणी भेजें