Halloween party ideas 2015


डोईवाला:


 देर रात लच्छीवाला स्थित  मणिमाई मंदिर से हर्रावाला की ओर लगभग 1 किलोमीटर आगे  देहरादून से आने वाले  टेंपो ट्रैवलर और ऑयल टैंकर के बीच टक्कर होने से एक भीषण हादसा हुआ। इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 02 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं.

 रात्रि लगभग 2 बजे के करीब ऑयल टैंकर नंबर UK -17CA1240 और टेंपो ट्रैवलर के बीच भिड़ंत हो गईा। टेंपो ट्रैवलर में सवार 04 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गईा। टैंकर का ड्राइवर दुर्घटना स्थल से फरार हो गयाा। सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंचेा।उक्त टेंपो ट्रैवलर सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून आ रहे थे, तभी मणि माई मंदिर से लगभग 1 किलोमीटर आगे उक्त टेंपो ट्रैवलर व विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर की आमने सामने भिड़ंत हो गई।
 दुर्घटना स्थल पर 03 लोगों को मृत पाया गया जबकि एक शव बुरी  तरह से गाड़ी में फंसा  हुआ था।  दो व्यक्ति घायल थे।   साधनों का प्रयोग करते हुए पुलिस ने  फंसे हुए  शवों को बाहर  निकाला।  
दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।   साधनों का प्रयोग करते हुए पुलिस ने  फंसे हुए  शवों को बाहर  निकाला।   सभी व्यक्ति जिला बिजनौर के मूल निवासी बताए जाते हैं ।  वर्तमान में देहरादून में निवास  करते है। घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की सहायता से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। 
  पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से मौके से हटाया गया है।  टैंकर चालक की तलाश की जा रही है।  घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

नाम पता मृतक व्यक्ति

1- साबिर पुत्र अज्ञात निवासी लाडपुर, नजीबाबाद, जनपद बिजनोर,उम्र 25 वर्ष।
2-  इंतजार पुत्र अज्ञात निवासी ब्राह्मण वाला, नाले के पास, देहरादून,  मूल-  हीरावाली, थाना नगीना, जनपद बिजनोर, उम्र 40 वर्ष
3-  शाकिब पुत्र सरफराज निवासी महमूदपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर,
4-  मोहम्मद खालिद पुत्र अलीमुद्दीन निवासी खेड़ा, थाना नटहोर, जनपद बिजनौर, उम्र 29 वर्ष

 नाम पता घायल व्यक्ति-

1-  दिलबाज पुत्र शरीफ निवासी महमूदपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश
2-  शाजिद पुत्र अकबर निवासी उपरोक्त।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.