Halloween party ideas 2015

मेजर शहीद भूपेन्द्र कण्डारी अमर रहे!


मेजर शहीद भूपेन्द्र कण्डारी के पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हे व्यापार मंडल हाथीबड़कला द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर शहीद के पिता श्री गजेन्द्र सिंह कण्डारी ने बताया की आज ही के दिन 2003 मे राजौरी के लाह क्षेत्र मे शांम के समय आतंकियो द्वारा हमले मे उनहे सहादत देनी पड़ी थी,उस समय मेजर की ड्यूटी समाप्त हो चुकी थी,लेकिन जैसे ही सूचना मिली की लाह क्षेत्र मे आतंकियो ने घूसपैठ कर रखी है,उनसे लड़ ते हुए मेजर को सहादत देनी पड़ी थी!
इस अवसर पर  व्यापार मण्डल हाथीबड़कला के समस्त सम्मानित सदस्यो एवं पदाधिकारियो द्वारा पुष्पांजालि अर्पित की गई, एवं दीप जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई,एवं उनके शौर्य को याद किया गया,
इस मौके पर मेजर शहीद के परिवार के सदस्य एवं व्यापार मण्डल के समस्त सम्मानित सदस्य,कार्यकारीणी सदस्य एवं संरक्षक सहीत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे!इस मौके पर मिडिया प्रभारी पियूष कुमार मौर्य,क्षेत्र के पार्षद भूपेन्द्र कठैत,कैलाश खन्ना,विनय अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,मनोहर सिंह भण्डारी,ललित बोरा,राजप्रकाश शुक्ला,कपिल कुमार,पवन खारोला,दिनेश सोनकर,राहुल कान्नौजिया,राजेश पठानिया,संजय ,राजकुमार ईत्यादी उपस्थित रहे!
आपसे निवेदन है की कृपया अपने समाचार पत्र मे इसे प्रमुखता से स्थान देने की कृपा करे!

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.