Halloween party ideas 2015




ऋषिकेश :





कोरोना सक्रमण काल मे जहां  पंचायतो की जिम्मेदारी बढी है । वही पंचायते अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे । जिसमें     छिददरवाला क्षेत्र की  ग्राम पंचायत छिददरवाला  मे  ग्रामीणों को सेनिटाइजर व मास्क वितरण कर रही है ।  वहीं गांव मे लौटे रहे ग्रामीणो  के कोरोनटाइन केन्द्र मे रहने से लेकर खाने की सुविधा ग्राम पंचायत  उपलब्ध करवा रही है । जिस पर गांव लौटे   ग्रामीणो ने  छिददरवाला  की  ग्राम प्रधान कमलदीप कौर का आभार जताया ।  वहीं कोरोनटाइन केंद्र के निरीक्षण पर पहुंचे  अधिकारियों ने  ग्राम पंचायत के कार्यो की सराहना की ।  वहीं ब्लाक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक बनने से ही हम अपने परिवार व गांव को बचा सकते हैं।  इस  मौके पर ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रधान कमलदीप  कौर , उपप्रधान गीता पैन्यूली,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा,घनश्याम सैनी,अभिषेक रावत,अनूप शर्मा, बलविंदर सिंह,अतुल शर्मा ,हरीश पैन्यूली,पंकज पोखरियाल, गोल्डी खुराना ,आयुष रावत आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.