Halloween party ideas 2015

उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 34 मामले आए हैं।  जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 2725 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 848 है आज 64 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 1822 है। अभी तक 37 लोगों मृत्यु हो चुकी है आज 1718 लोगों के सैंपल रिपोर्ट  नेगेटिव पाए गए हैं।  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर बढ़कर 66.86% हो गयी है।

डोईवाला:


कल डोईवाला क्षेत्र से फतेहपुर टांडा कंटेंटमेंट जोन  को हटाया गया है परंतु आज ही डोईवाला  में दो कोरोना मरीज पाए जाने की पुष्टि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है ।
एक कोरोना संक्रमित केस केशवपुरी बस्ती से आया है जहां 14 जून को एक 19 वर्षीय युवती दिल्ली से आई थी। इनकी सेंपलिंग आशा रोड़ी में की गई थी। जिसके कल रात पॉजिटिव आने पर ,आज  दून हॉस्पिटल स्थानांतरित किया गया है ।यह युक्ति पहले से ही होम क्वॉरेंटाइन थी। यहां अपने रिश्तेदार के यहां केशवपुरी बस्ती में आकर रह रही थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री भंडारी द्वारा बताया गया कि दूसरा मामला जीवनवाला डोईवाला क्षेत्र से है। जहां 48 वर्षीय एक व्यक्ति फरीदाबाद हरियाणा से आया था जिसकी सेंपलिंग 18 जून को रायवाला हुई थी इनकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
 इन्हें भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट किया गया है । उप जिलाधिकारी, डोईवाला  द्वारा बताया गया कि
 संपर्क सूत्रों की पहचान की जा रही है और संबंधित क्षेत्र को सीमित एरिया में सील किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.