Halloween party ideas 2015



उत्तराखंड में नए कोरोना पॉजिटिव के 31 मामले आए हैं।  जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 2535 हो गए हैं। 61लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 1602 है। अभी तक 30 लोगों मृत्यु हो चुकी है। आज टिहरी जनपद से 3, देहरादून से 11, नैनीताल से 2, अल्मोड़ा से 3, उत्तरकाशी से 5, चम्पावत से 1, चमोली से 4, और रुद्रप्रयाग से 2 कोरोना संक्रमण का मामले  सामने आये है, इनमे से 1 पैरामिलिट्री स्टाफ से है, 18 की  ट्रैवल हिस्ट्री ज्ञात नहीं है बाकी सब प्रवासी उत्तराखंड है।


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) में बीते 24 घंटे में 10 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें करीब आधा दर्जन स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। जबकि अन्य स्थानों से आए 32 सेंपल पॉजिटिव आए हैं। सभी पॉजिटिव केस के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।  

एम्स संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि हरिद्वार रोड, ऋषिकेश निवासी एक 66 वर्षीय व्यक्ति बीती 16 जून को छाती में दर्द की शिकायत के साथ एम्स की इमरजेंसी में आए थे। जहां चिकित्सकों ने इनका कोविड सेंपल कराया था, जो कि 16 जून को ही नेगेटिव पाया गया। उक्त व्यक्ति का दूसरा सेंपल बीते सोमवार देरशाम कोविड पॉजिटिव आया है। दूसरा मामला वीरभद्र मार्ग,आवास विकास कॉलोनी का है, जिसमें एक 5 वर्षीय बच्चा बीती 21 जून को गले में खराश की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था, जहां चिकित्सक ने उसका कोविड सेंपल लिया और उसे होम आइसोलेशन का सुझाव दिया। बच्चे की रिपोर्ट मंगलवार को कोविड पॉजिटिव आई है। तीसरा मामला उधमसिंहनगर निवासी एक 16 वर्षीय किशोर का है। जो एम्स आईपीडी में भर्ती अपनी कैंसर पीड़ित मां का हालचाल जानने आया था, किशोर का बीती 9 जून को एम्स में पहला कोविड सेंपल लिया गया था जो कि नेगेटिव आया था, इसके बाद उसका बीते सोमवार को दूसरा सेंपल लिया गया, जो मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया है। एक अन्य मामला 21 जून को बालाजीपुरम आगरा, उत्तरप्रदेश निवासी पति पत्नी का है। जिसमें 26 वर्षीया महिला आठ महीने की गर्भवती है, जबकि महिला का 30 वर्षीय पति का बीते सोमवार को एम्स ओपीडी में सेंपल लिया गया था जो कि मंगलवार को कोविड पॉजिटिव आया है। दो अन्य मामले गली नंबर-3 बीसबीघा बापूग्राम ऋषिकेश निवासी एक 6 वर्षीया बच्ची व उसके 35 वर्षीय पिता का है। जिनके सोमवार को लिए गए सेंपल पॉजिटिव आए हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले 21जून को इस बच्ची की मां जो कि एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है भी कोविड पॉजिटिव आई थी। एक अन्य केस हरिद्वार का है। रुड़की सिविल अस्पताल से एम्स ऋषिकेश रेफर एक 55 वर्षीय व्यक्ति जो ​कि बीते सोमवार से यहां भर्ती हैं, उसे शरीर में दर्द व कमजोरी की शिकायत है, इस व्यक्ति की रिपोर्ट मंगलवार को कोविड पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति 18 जून को दिल्ली से रुड़की आया था। सहारनपुर उत्तरप्रदेश निवासी एक 46 वर्षीय व्यक्ति पथरी के उपचार के लिए एम्स के आइसोलेशन वार्ड आईपीडी में भर्ती हैं। जिनका सोमवार को कोविड सेंपल लिया गया था, जो कि मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया है। एक अन्य मामला नोएडा, उत्तरप्रदेश का है,जिसमें एक ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित 40 वर्षीया महिला बीते सोमवार को पॉलोअप के लिए एम्स ऋषिकेश आई थी,जिनका ओपीडी में चिकित्सकों द्वारा कोविड सेंपल लिया गया, जो कि मंगलवार को पॉजिटिव आया है, यह महिला एसिम्टमेटिक (जिसमें रोग के  लक्षण नहीं दिखाई पड़ते) है। इसके अलावा पिछले24 घंटे में 11 उधमसिंहनगर,5 पौड़ी गढ़वाल, 15 रुड़की व 1उत्तरकाशी से प्राप्त सेंपल पॉजिटिव आए हैं।  उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.