Halloween party ideas 2015

डोईवाला;


 नगरपालिका द्वारा डेंगू  जागरूकता--

जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के क्रम में श्री विजय प्रताप सिंह चौहान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में श्रीमती सुमित्रा मनवाल,  अध्यक्ष नगरपालिका परिषद डोईवाला की उपस्थिति में भानियावला तिराहे पर डेंगू से बचाव हेतु एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया ,जिसमें भानियावाला बाजार के आसपास की टायर, कबाड़ी की दुकानों, नालियों आदि का निरीक्षण किया गया तथा संभावित स्स्थिति को सुधारा गया एवं डेंगू से बचाव हेतु पंपलेट वितरित करते हुऐ आवश्यक जानकारियां दी गई इसके साथ-साथ डेंगू से बचाव हेतु संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में पालिका सभासद श्री बलविंदर सिंह, श्री ईश्वर सिंह  रोथान, सफाई निरीक्षक श्री परमीत कुमार, श्री सुभाष जोशी जिला मलेरिया अधिकारी, श्री सागर मनवाल एवं पालिका कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। 



 सोमवार से उतराखण्ड बोर्ड की शेष बची परीक्षाओ को लेकर परीक्षा केंद्रो ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है ।नगर के पब्लिक इंटर कालेज में भी विघालय के अपने छात्र छात्राओं के अलावा राजकीय इंटर कालेज दूधली, हरञान चंद सरस्वती विघा मंदिर डोईवाला के परीक्षारथी पेपर देने पहुंचेगे।विघालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार नेबताया कि शेष बची परीक्षा दो पाली मे आयोजित होगी जिसमें  प्रथम पाली प्रातः 9बजे एव दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2बजे से होगी ।सभी छात्र छात्राओं को अपने अपने परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पूर्व पहुंचना अनिवार्य होगा ।सभी छात्र छात्राओं को आवश्यक रूप से मास्क पहनकर आना ,तथा सेनेटाईजर साथ लेकर आना होगा ।प्रधानाचार्य ने बताया कि विघालय के सभी कमरो को अच्छी प्रकार से सेनेटाईजर करवा दिया गया है, सोशल डिसटेस के लिए गोल घेरे बनवा दिए हैं ।थर्मल जाँच के बाद ही परीक्षारथीयो को परीक्षा देने के लिए भेजा जाएगा ।



लोकनिर्माण  ने विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया जिसमे  देहरादून , रानी पोखरी, डोईवाला, शिमला बाईपास, हरबर्टपुर आदि क्षेत्र  शामिल  रहे।    विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने सड़कों का निरीक्षण किया  और हाल में निर्मित पुलों और सड़कों की गुणवत्ता परखी।  उन्होंने संबंधित अधिशासी अभियंता से  निर्माण कार्यों की   जानकारी  लेते हुए ,जल्द से जल्द काम  पूरा करने  निर्देश  दिए।   उन्होने बताया कि लोनिवि के पास बजट की कमी नहीं है।  समय  पर  निर्माण कार्य पूरा नहीं होने का कोई ठोस कारण  विभाग के पास  नहीं था परन्तु उन्होंने शीघ्र ही  कार्य पूरा होने का आश्वासन   दिया  



लद्दाख में गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को सत सत नमन, आपकी शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा देश को आप जैसे वीर जवानों पर गर्व है
 आज भाजपा महिला मोर्चा द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई..... 


मुख्यमंत्री  के ओएसडी विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने आज थानों रेंज के ग्राम सभा कुडियाल के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित रानी पोखरी के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल , 20 सूत्रीय के  उपाध्यक्ष आदरणीय दीवान सिंह रावत , रानी पोखरी जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि सतीश सेमवाल , और ग्राम सभा के जनप्रतिनिधि और थाना रेंज के अधिकारी और कर्मचारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
धीरेंद्र सिंह पवार ने मौके पर पहुंच कर थानों चौक के समीप हो रहे निर्माणाधीन कार्य पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मौका मुआयना किया 


संस्कार भारती डोईवाला के तत्वावधान में 22जून को अपराह्न 3बजे अग्रवाल धर्मशाला में वीर शहीदों की याद मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.