Halloween party ideas 2015


नैनीताल:

श्री सुनील कुमार मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल के निर्देशानुसार श्री अमित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी द्वारा जनपद नैनीताल में वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव, लाॅक डाउन के प्रभावी क्रियान्वयन एंव नियत्रंण प्रबन्धन के दृष्टिगत पुलिस कर्मचारियों एंव जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एंव लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर निम्न पुलिस कर्मियों एंव जनता के व्यक्तियों द्वारा कोरोना योद्धा (CORONA WARRIOR0) के रूप में कार्य किये जाने के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सम्मानित किया जायेगा
1-  कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा व महामारी की रोकथाम करने हेतु थाना बनभूलपूरा में नियुक्त उ0नि0 श्री संजीत राठौर के द्वारा थाना बनभूलपुरा में नियुक्त उ0नि0 संजीत राठौड़ के द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत बाहरी राज्यों/प्रान्त से आये जमातियों का अल्प समय में बनभूलपुरा क्षेत्र में जाकर लोगों से वार्ता कर उनसे मिलकर गोपनीय तरीके से जानकारी प्राप्त कर उच्चधिकारी को सूचना उपलब्ध करायी गयी.

 लगातार बनभूलपुरा की जनता एवं मस्जिदों के मौलानाओं/इमामों से सम्पर्क कर सूचना प्राप्त की गयी कि बनभूलपुरा क्षेत्र में उड़ीसा राज्य के महिला एवं पुरुष कुल 10 जमाती, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के 12 जमाती, फिरोजाबाद के कुल 18 जमाती,अमरोहा उत्तर प्रदेश के 11 जमाती एवं दिल्ली के 12 जमाती आये हुये है। जो लगातार स्थानीय लोगों के सम्पर्क में है। उक्त चिन्हित किये गये जमातियों का चिकित्सा विभाग से सम्पर्क कर तत्काल उक्त जमातियों की स्क्रीनिंग/मेडिकल टेस्ट कराये गये।  चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोरोनटाईन सेन्टर बागजाला से उठाकर आइशोलेसन सेन्टर डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में उपचार हेतु शिफ्ट कराया गया।  उ0नि0 के द्वारा कोरोना पॉजिटिव आये जमातियों के सम्पर्क में आये लोगों का चिन्हीकरण कोरोना पॉजिटिव आये जमातियों से पुनःमिलकर तथा उनसे सम्पर्क में आये लोगों का एक डेटा बेस तैयार किया गया जिसके आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार जमातियों के सम्पर्क में आये लोगों को वरिष्ठ अधिकारीगणो के निर्देशानुसार चिन्हित किये गये स्थलों पर कोरोनटाईन कराया गया। तथा रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में ट्रेनों का आवागमन होता रहता है जिस कारण दिमागी रुप से अस्वस्थ व्यक्तियों के द्वारा माँगकर खाने खाया जाता था लॉकडाउन अवधि के दौरान समस्त आवागमन प्रतिबन्धित हो जाने के कारण उक्त असहाय लोगो यही फँस गये तथा व्यक्तियों को खाने पीने की समस्या उत्पन्न होने पर उ0नि0 संजीत राठौड़ के द्वारा लगातार रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में असहाय लोगों निरन्तर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गाँधीनगर मौहल्ले में करीब 400 बिहारी मजदूरों को राशन दवाई/उपचार हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।तथा जरूरतमंदो की आवश्यकता अनुसार पूर्ण मनोयोग से सहायता से की जा रही है व अपने कर्तव्यों का पूर्ण पालन करते हुये पूरी मुस्तैदी से डयूटी का निर्वहन किया जा रहा है। उ0नि0 संजीत राठौर के उक्त उक्त कार्यशैली एवं देशप्रेम की भावना तथा समाज सेवा की जनपद नैनीताल की जनता द्वारा लगातार आभार एवं मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।

2- सी0पी0यू0 हल्द्वानी में नियुक्त  हेड कांस्टेबल बी0सी0 राठौर के द्वारा वर्तमान में कोरोना वायरस सक्रमंण कोविड-19 महामारी के सुरक्षा एवं बचाव एवं लाॅक डाउन के दृष्टिगत दिनांक 1-5-2020 को एक व्यक्ति के द्वारा होम क्वारंटीन का उल्लघंन करने पर को मंगलपड़ाव से पकड़कर ले जाया गया चैकी मंगलपड़ाव में लाकर  उक्त व्यक्ति के विरूद्व उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा वाहन को सीज कर चैकी मंगलपड़ाव दाखिल किया गया तथा लाॅकडाउन के दौरान कोविड-19 संक्रमण के चलते अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड राज्य में वापस लाये जाने व्यक्तियों को स्टेडियम में लगाये गये राहत शिविर में उनकी खाने पीने एवं रहने की व्यवस्था करने हेतु पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है व जनता को सोशल डिस्टेंस का पालन तथा मास्क लगाने हेतु हेतु जागरूक किया जा रहा है।
3- थाना मुक्तेश्वर में नियुक्त कास्टेबल त्रिलोक गोस्वामी द्वारा मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 महामारी की रोकथाम करने हेतु कास्टेबल त्रिलोक गोस्वामी द्वारा मुक्तेश्वर के ग्राम प्रधानों से संपर्क कर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रवासियों के नामों की सूची प्राप्त कर प्रवासियों को कोरनटाइन कराये जाने के लिए प्रेरित किया गया व  थाना क्षेत्र अंतर्गत 25 गरीब परिवारों को थाना स्तर/निजी स्तर से राशन वितरित किया गया दिनांक 18 मई 2020 को 5 पेटी (192 पव्वे 12 बोतल) मय वाहन कार यू0के-04डी-9164 मय 02 अभियुक्त 1- विजय सिंह  उर्फ बीजू  पुत्र नारायण सिंह राकेश कुमार  पुत्र गोपाल राम को गिरफ्तार किया गया उक्त कॉन्स्टेबल के कार्यों की जनप्रतिनिधियो व स्थानीय लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
4- होमगार्ड भुवन चन्द्र के द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लाॅक डाउन से ही पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में डयूटी के दौरान बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ कर बाॅडी थर्मल करने के पश्चात उक्त व्यक्ति को सैनिटाईज करने के उपरान्त ही उनकी समस्याओं का निस्तारण हेतु पुलिस जन सुविधा केन्द्र बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में भेजा जा रहा है। तथा उक्त होमगार्ड के द्वारा बाहरी व्यक्ति जा अपने वाहनों की चालानों के निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के कार्यालय में आते है उनको पूर्ण रूप से सैनिटाईज कर सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुये निश्चित दूरी पर खड़े हाने हेतु निर्देशित किया जाता है। भुवन चन्द्र होेमगार्ड के उक्त सराहनीय कार्य की अधिकारियों एवं कार्यालय में आने वाले लोगों के द्वारा काफी प्रंशसा की जा रही है।
 5- श्री विक्की नरूला पुत्र स्व0 श्री मनहोर सिंह नरूला (निर्भय सेवक जत्था) एवं उनकी टीम के द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा व महामारी की रोकथाम करने हेतु दिनांक 24-03-2020 से लाॅक डाउन के दौरान से ही मजदूरो ,असहाय गरीब, प्रवासियों को प्रतिदिन 1500 लोगों को 02 टाईम का भोजन कराया जा रहा है श्री विक्की नरूला पुत्र स्व0 श्री मनहोर सिंह नरूला (निर्भय सेवक जत्था) एवं उनकी टीम के इस सराहनीय कार्य करते हुये कोरोना वायरस - सक्रमंण कोविड 19 महामारी से लड़ने हेतु अपना योगदान दिया जा रहा है। इनके उक्त कार्यशैली एवं देशप्रेम की भावना तथा समाज सेवा की जनपद नैनीताल की जनता द्वारा लगातार आभार एवं मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.