Halloween party ideas 2015




    ऋषिकेश :

 महिला सशक्तिकरण एवं  बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं,धात्री महिलाओं एवं तीन वर्ष तक आयु के बच्चों को प्रत्येक माह दिये जाने वाला पोषाहार राशन को घर-घर जाकर  आँगनबाडी द्वारा वितरण  किया जा रहा है।
जहां लाकडाऊन के चलते   छिददरवाला क्षेत्र के आँगनबाडी केन्द्रों  की कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर पोषाहार राशन वितरण किया जा रहा है । जहां अप्रैल माह मे भी पोषाहार राशन का वितरण घर-घर जाकर किया गया ।

वहीं मई माह का पोषाहार राशन भी घर - घर जाकर वितरित किया जा रहा है । जिसमें आँगनबाडी कार्यकत्रियों  और सुपरवाइजर ऊषा श्रीयाल द्वारा कोरोना से बचाओ हेतु मास्क का उपयोग करने और हाथ धुलना आदि के बारे मे जानकारी दी गयी । लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये 6 फीट की दूरी बनाये रखने की अपील की गयी ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.