Halloween party ideas 2015




कोरोना महामारी में लॉक डाउन 3.0 के चलते जहाँ अभी भी निर्धन और ज़रूरतमंदों के बीच जीविका के लिए अनिश्चितता और भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे संकट के समय में सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर ज़रूरतमंद परिवारों के लिए भोजन-राशन की यथासंभव सहायता की जा रही है।

ऐसे में हरिद्वार स्थित प्रतिष्ठित नवरत्न औद्योगिक संस्थान भेल ,  ईएमबी बोर्ड द्धारा संचालित विद्याल सेवानिवृत्त सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओं वं पूर्व छात्र-छात्रओं व उनके परिजनों द्वारा भी पिछले 01 माह से निरंतर ज़रूरतमंदों को भोजन तथा नंदी गौशाला के पशु-चारे हेतु अपने-अपने स्तर पर लगातार सहयोग दिया जा रहा है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े सभी देश-विदेश से जुड़े पूर्व विद्यार्थियों नर बढ़चढ़ कर योगदान दिया।

कैलिफोर्निया में पिछले 20 वर्षों से रह रहे श्री गौरव नेगी ने ₹10,000/- अदृश्य योगदान देते हुए बताया की हम विश्व के किसी भी कोने में रहें पर गुरुजनों से प्राप्त शिक्षा व संस्कार कभी नहीं भूल सकते हैं।

*सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती बीना गुप्ता व श्रीमती शशि बंसल ने बताया कि इस अदृश्य शत्रु से बचने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लॉक डाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहकर अपनी व दूसरों की रक्षा करना ही सर्वश्रेष्ठ देश सेवा है।

*विद्या मंदिर सेक्टर 5बी में कार्यरत शिक्षक श्री संदीप गोयल व डॉ शशि भूषण पांडेय ने कहा कि हमारे सभी साथी व पूर्व विद्यार्थीगण ज़रूरतमंदों को यथासंभव राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध हैं। मुंबई में रह रहीं सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती ममता रानी व सेवारत श्रीमती रेणुका श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे आज्ञाकारी पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा बिना प्रसिद्धि के सेवा भाव से किए गए अदृश्य योगदान ने हमारा मान बढ़ाया है ।

*इस सेवा को सुचारू रूप से जारी रखने में पूर्व छात्र-छात्राओं 2 से 3 बार दोबारा अपना अदृश्य योगदान दिया।

*श्रीमती सुनीता साहू व श्रीमती पुष्पा साहू ने जानकारी दी की इस गैर सामाजिक संगठन द्वारा गुरु-शिष्य की परम्परा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्वयं ही 01 लाख रुपए एकत्रित कर 200 परिवारों को 10 दिन का कच्चा-राशन उपलब्ध कराया गया।

*इस भोजन सेवा को अपने शिक्षकवर्ग के सानिध्य एवं उनके आदेशों का पालन करते हुए वहीं के पूर्व छात्र- छात्राएं दीपाली गोयल, अर्चना शुक्ला, मंशा मिश्रा, पूनम बाजपेयी, संदीप खन्ना, रंजना चतुर्वेदी, शिप्रा गुप्ता अंशू शर्मा, अल्पना, कल्पना दीक्षित, सुनीता दीपक, अनिल रावत, दीपक भारद्वाज, नवीन गोयल, धनीराम, पुनीत गुप्ता, रचना ठुकराल, जिनेश रोहिला, रवींद्र अरोड़ा, मौसमी चक्रवर्ती, स्वाति त्यागी, मानसी मिश्रा, रेणु, सरिता शर्मा, श्याम सिंह, प्रवीण यादव, सपना, नवीन कुमार, जसवीर सिंह, भूपेश चन्द्र पांडेय एवं  आदि निरन्तर भोजन वितरण कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.