Halloween party ideas 2015



मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद करते हुए बताया कि कुमाऊं के 1200 लोगों को लेकर  सूरत से काठगोदाम के लिए चलेगी ट्रेन। यह ट्रेन सोमवार  11 मई ,2020 को गुजरात के सूरत से कुमाऊं के विभिन्न स्थानों अल्मोड़ा-119, बागेश्वर-291 चम्पावत-06, हल्द्वानी-462, नैनीताल-48, पिथौरागढ़-254 रानीखेत-04 ऊधमसिंहनगर-16 के लगभग 1200 प्रवासियों को लेकर काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगी ।
सूरत से ही दूसरी ट्रेन हरिद्वार के लिए 12मई ,2020 को चलेगी जिसका समय अभी तय नही है।
  वार्ता चल रही है जल्द ही पुणे से भी ट्रेन उत्तराखंड आएगी।
 अभी तक लगभग 26 हजार प्रवासी सकुशल उत्तराखंड लाये गए हैं ।सीएम ने सभी से अपील कि है कि  प्रवासी  अपने लौट रहे हैं वे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और  साफ सफाई आदि अन्य नियमों का पालन अवश्य करें उन्होंने सभी प्रवासियों को स्वस्थ रहने के लिए शुभकामनाएं दी है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.