Halloween party ideas 2015


एसडीआरएफ  ,उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में  ZOOM  APP की सहायता से जागरूकता एवमं प्रशिक्षण आरम्भ कर दिया है
एसडीआरएफ  की प्रशिक्षण शाखा से दिनांक 10अप्रेल से  प्रतिदिन ही समय 1100 बजे SDRF के प्रशिक्षकों द्वारा कोरोना से  बचाव एवमं फैली हुई भाँतियों से सम्बंधित जानकारी प्रदान की जा रही है, ZOOM AAP के माध्यम से 65 पुलिस, एवम जनसामान्य को जानकारी प्रदान की गयी ।
वर्तमान समय तक एसडीआरएफ के द्वारा 6000 से अधिक पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी , दुकानदार, फल विक्रेता, एवमं अन्य हितदायी संस्थाओं को कोरोना से बचाव सम्बन्धी जानकारी विभिन्न माध्यमो से प्रदान की है, प्रशिक्षण के माध्यम से स्वच्छता कैसे रखें, वैकल्पिक सेनेटाइजर कैसे बनाये, लक्षणों की पहचान, एवम सावधानियां जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की
          इस प्रकार  के डिजिटल जागरूकता  से कोरोना के प्रसार  में गति आएगी  है,इससे जहां  समय की बचत होती, वहीं जानकारी प्राप्त करने में   सामाजिक दूरियां जैसे नियम भी बने रहते है,
एसडीआरएफ  द्वारा अपने नियुक्त क्षेत्रों मेंअधिकाधिक पुलिसकर्मी,  KMVN GMVN , NSS, NCC छात्र एवम जनसामान्य को ZOOM APP को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर  जानकारी प्राप्त करने हेतु  प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.