Halloween party ideas 2015

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2020

  • श्री बदरीनाथ गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा तिथि बदली ।
  • अब 24 अप्रैल को नरेन्द्र नगर राजदरबार से बदरीनाथ रवाना होगी तेल कलश यात्रा।
  •  राज दरबार नरेन्द्र नगर द्वारा कोरोना महामारी को देखते किया तिथि में बदलाव
ऋषिकेश :



राज महल नरेन्द्र नगर  से  आज प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमहल  टिहरी द्वारा  गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
श्री बदरीनाथ गाडू घड़ा तेल कलश  24 अप्रैल को राज दरबार नरेन्द्र नगर टिहरी गढ़वाल से सादगीपूर्ण रूप से सीधे बदरीनाथ धाम हेतु रवाना होगा। पहले यह तिथि 18 अप्रैल  निश्चित थी।
डिमरी केन्द्रीय धार्मिक पंचायत के चार  प्रतिनिधि 23 अप्रैल को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के ऋषिकेश स्थित चंद्रभागा विश्राम गृह पहुंच जायेंगे। 24 अप्रैल को राजदरबार से   भगवान बद्रीविशाल के अभिषेक हेतु प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल का कलश  गाडू घड़ा ( तेल कलश)लेकर श्री बदरीनाथ धाम की तरफ हेतु रवाना होंगे। पहले तेल कलश यात्रा की तिथि 18 अप्रैल को निश्चित थी।
 26 अप्रैल को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर में तेल कलश की पूजा अर्चना होगी। नृसिंह मंदिर जोशीमठ, योग-ध्यान बदरी पांडुकेश्वर होते हुए 29 अप्रैल गाडू घड़ा बद्रीनाथ पहुंचेगा। 30 अप्रैल को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।


सादर अपील
आचार्य शिव प्रसाद ‌ममगाई‌ उपाध्यक्ष चारधाम विकास परिषद,( राज्य मंत्री) द्वारा 

देश एवं प्रदेशवासियों को सादर प्रणाम-

5 अप्रैल  रात्रि 9 बजे   को सभी लोग अपनें  घरों में द्वारों,  वालकोनीं, छतों  पर नौ मिनट तक  दीपक  जलायें।  लाइट बंद करें। आरोग्यता हेतु प्रार्थना करें।
 एकता का परिचय  देकर  कोरोना से लड़ने  के लिए  माननीय  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी  के आवह्वान के अनुसार  एकता का परिचय  दें ।
कोरोना महामारी से सभी सुरक्षित रहें योग एवं ध्यान करें।अपने खानपान का ध्यान रखेंं, साबुन  से हाथ धोयें,सेनिटाइजर का प्रयोग करें,  गरम पानी का सेवन करें,मास्क जरूर पहनें, शोसियल डिस्टेंस का पालन करें। घरों एवं आसपास साफ सफाई रखें।
  लाक डाउन के समय बाहर न निकलें, अपने घरों में रहें‌। कोरोना से बचाव हेतु  सरकारी एडवाईजरी का पालन करें।पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्यकर्मियों, पर्यावरण मित्रों का सहयोग करें। इसी आशा विश्वास के साथ। जय उत्तराखंड जय भारत।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.