Halloween party ideas 2015


कोरोना वायरस की इस महामारी के समय मे जरूरतमंद एवं असहाय लोगो की मदद करना न भूले। ये समय हमको एक साथ न रहते हुए एक दूसरे का साथ देने का है। ध्यान रहे हमारे आस पास कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये। अभी तक व्यक्तिगत रूप से 300 लोगो के घर तक राशन पहुचा दिया है और 526 लोगो से ऊपर साथियो के साथ। आशा है आप सभी का प्रोत्साहन मीले जिससे आगे भी और निष्ठा के साथ मानव सेवा का यह कार्य करता राहु। कावली रोड पर 200 लोगो के खाने के लिए चावल एवं क्लेमेनटाउन में 60 लोगो का संपूरण राशन दे दिया गया है। बल्लूपुर, कैंट, टर्नर रोड एवं पित्थुवाला चंद्रमणि में 10-10 लोगो के घरों में सम्पूर्ण राशन दिया गया। 5 अप्रैल 2020 को खट्टा पानी गांव में 32 मजदुरो के लिए बी एस क्षेत्री  ने खाने की व्यवस्था की मांग की है उसको पूरा किया जाएगा। खाना देते समय किसी भी व्यक्ति कि फोटो को ना दिखाते हुए उसका चेहरा ब्लर कर दिया गया जिससे और लोगो को प्रोत्साहन मिले और व्यक्ति विशेष को शर्मिंदगी भी महसूस न हो। आशा है और भी लोग आगे आए । आपकी सेवा में सदैव तत्पर, हिमांशु शर्मा , एक समाज सेवक।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.