Halloween party ideas 2015

देहरादून:


           कोविड- 19 के दृष्टिगत आज 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु श्री जसवीर सिंह, चेयरमैन एंड सीईओ अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड द्वारा 50,00,000/ (रुपये पचास लाख), श्री हरीश चंद्र सेमवाल, सचिव पंचायती राज विभाग, उत्तराखंड द्वारा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1 दिन की धनराशि 24,80,157 / (रुपये चौबीस लाख अस्सी हजार एक सौ सतावन),  फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड, रुड़की, हरिद्वार द्वारा 5,00,000 / (रुपये पाँच लाख), श्रीमती भूपिन्दर कौर औलख, सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई द्वारा सिंचाई एवं लघु सिंचाई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन की धनराशि 4,51,000/ (रुपये चार लाख इक्यावन हजार),  श्री संजय सिंह, रुड़की, हरिद्वार ने 1,00,001/ (रुपये एक लाख एक), श्री राकेश कुमार जैन, अध्यक्ष, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने (स्वयं से) 1,00,000 / (रुपये एक लाख), श्री संजीव थपलियाल, अध्यक्ष एवं श्री राजेंद्र सिंह रावत सचिव जिला फुटबॉल संघ देहरादून ने 1,00,000 / (रुपये एक लाख),  श्री गोपाल सिंह तोमर, सुभाष नगर, देहरादून ने 51,000 / (रुपये इक्यावन हजार),एवं श्री शीशपाल सिंह लक्सर हरिद्वार ने 50,000/ (रुपये पचास हजार), की धनराशि सौंपी।

           इसी प्रकार कल 23 अप्रैल को कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु श्री अनुपम जग्गा प्रधानाचार्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, हरिद्वार ने 2 लाख 51 हजार रुपए एवं श्री राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर हरिद्वार ने 1 लाख 1 हजार रू ब्रि. (से. नि.) सी. बी. थापा अध्यक्ष 11, किरांति समिति देहरादून ने 1 लाख 41 हजार रु, आई.टी.डी.ए. स्वान इंजीनियरर्स, उत्तराखंड देहरादून ने 1 लाख रूपए, श्री तारा चन्द गुप्ता लोकतंत्र सेनानी, गढ़ी कैंट, देहरादून ने 51 हजार रुपए, श्री अजय त्यागी, प्रधान आर्य समाज मंदिर प्रेमनगर, देहरादून ने 51 हजार रूपए, श्री दिनेश चन्द्र, चंचल डेयरी, 620/1 हरिद्वार रोड धर्मपुर, देहरादून ने 50 हजार रुपए, श्री दिनेश चन्द्र, चंचल डेयरी एंड स्वीट्स, 620/1 हरिद्वार रोड धर्मपुर, देहरादून ने 50 हजार रुपए, श्री केशव सिंह शैयनशील हिमालयन एडवेंचर, प्रा. लि., पहाड़ी गली चिंरजीवपुर, विकासनगर ने 50,000 रुपए, श्री महेश शाही, ज्वाला देवी कीर्तन मण्डली, गढ़ी कैंट, देहरादून ने 31 हजार रुपए, श्री टी.डी. भूटिया, अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद, संगम विहार, डाकरा गढ़ी कैंट ने 25 हजार रुपए की धनराशि सौंपी एवं एवं श्री ताराचंद गुप्ता लोकतंत्र सेनानी 275, सी गढ़ी कैन्ट ने 1 लाख रूपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड हेतु सौंपी।

          सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा    मुख्यमंत्री राहत कोष में  रु0 1,00,000/ (रुपये एक लाख)   की धनराशि प्रदान की गई है। क्लब के  वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संदीप चमोला , सचिव श्री ललित चंद्र जोशी , कोषाध्यक्ष श्री मगन राणा व श्री जीतमणि पैन्यूली द्वारा उक्त रुपये एक लाख का चेक मुख्यमंत्री के प्रमुख निजी सचिव श्री विक्रम सिंह चौहान को सौंपा गया।

          कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन द्वारा आगामी छः माह तक प्रत्येक सदस्य का प्रति माह एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा। एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा पंवार ने बताया कि कोरोना के संकट को देखते हुए प्रदेश की आईएएस एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आगामी छः माह तक हर महीने, एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य के वेतन से एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.