Halloween party ideas 2015



 डोईवाला के युवाओं ने कोराना महामारी के संकट के बीच रक्तदान किया और एक अच्छी मिसाल पेश की है.
आसिफ हसन का कहना है कि कई मरीज खून की कमी के कारण जूझ रहे है ओर आज कल लोग ब्लड डोनेट नहीं कर रहे है ।
मगर कुछ ऐसे मरीज है जिन्हे हर वक्त रक्त की आवशयकता होता है, जैसे डायलिसिस, गर्भावस्था,ऑपरेशन आदि।
सावन राठौर का कहना है कि हिमालयन ब्लड बैंक , क्षेत्र डोईवाला का एक मात्र ब्लड बैंक, जहा की खून की कंमी आने लग गई थी तो आज डोईवाला  के कार्यकर्ता रक्तदान करने पहुंचे।
आरिफ अली का कहना है कि इस महामारी के बीच किसी व्यक्ति की जान खून ना मिलने से ना चली जाये अतः
 इस कोराना महामारी से हम मिलकर लड़ेगे ओर जीतेगे,
ब्लड डोनेट करने में आसिफ हसन,सतनाम सिंह,ग्राम पंचायत सदस्य शुभम कांबोज, सामाजिक कार्यकर्ता शहबान शाह,परमिंदर सिंह,मोहसिन,आरिफ अली,रोहित आदि मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.