Halloween party ideas 2015

देहरादून :


उत्तराखंड   में आज  विभिन्न  जनपदों से भेजे गए 201 सैंपल की आयी रिपोर्ट के आधार ,  सभी  सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.
राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के  कुल 42 मरीज़ है. जिनमे से 11 मरीज़  उपचार उपरांत स्वस्थ हो कर संबंधित चिकित्सालय से मुक्त कर दिए गए है. पॉजिटिव पाए गए  मरीज़ों की  कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य तेजी से किया  क्वारेंटाइन किया गया है. 

आज की  रिपोर्ट के आधार पर 64  हज़ार चार  व्यक्तियों को उनके घर में , 2,153 को क्वारेंटाईन  फैसिलिटी  सेंटर  में रखा गया है.516 व्यक्ति हॉस्पिटल आइसोलेशन  में रखा   गया है.

 सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों के श्रमिकों  तथा मजदूरों के लिए विभिन्न जनपदों में राहत शिविरों में 15 हज़ार 530  मजदूरों को आश्रय दिया गया है।  यहां आवश्यक सुविधाओं के साथ उन्हें मानसिक  उपचार भी दिया जा रहा है.  ताकि  वह भयभीत न हो और राज्य से पलायन की स्थिति उत्पन्न न हो.


जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर शिक्षकों, आशा कार्यकत्रियों   एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा अब तक कुल 385226 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया तथा उक्त व्यक्तियों में से पुनः आज 4126 व्यक्तियों की  सामुदायिक निगरानी ( Community Surveillance  ) का कार्य किया गया।

आज सामुदायिक निगरानी टीम द्वारा सम्पर्क किये जाने पर जनपद में कुल 1 व्यक्तियों को खांसी,जुकाम आदि के लक्षण पाये जाने पर मेडिकल टीम को सन्दर्भित कर दिया गया है। इसी क्रम में आज 37 टीमों द्वारा दूरभाष के माध्यम से 202 व्यक्तियों से सम्पर्क कर सामुदायिक निगरानी का कार्य किया गया। आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 21 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये हैं तथा 41 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगिटिव है। जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 20 है जिसमें 09 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 11 व्यक्ति उपचाररत् हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 15 राहत शिविरों (Relief Camps    ) में ठहरे 441 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं (  Counsellors  ) द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त कांउसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 17 श्रमिकों जिन्हे मदरसा जामिया उल उलूम सहसपुर, रा0इ0का0 निगम रोड सेलाकुई में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा कांउसिलिंग की गयी।

आज कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु नियुक्त विभिन्न कार्मिकों को संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत 99 एन-95 मास्क, 4250 ट्रिपल लेयर मास्क, 115 पी.पी.ई किट, 10 वी.टी.एम वाईल तथा 417 सेनिटाइजर उपलब्ध कराये गये। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 48 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.