Halloween party ideas 2015

 
ऋषिकेश :

 उत्तम सिंह

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति में श्यामपुर क्षेत्र के गरीबों और मजदूरों को राशन आदि खाद्यान्न सामग्री की सहायता देने में "वी फ़ॉर यू हेल्पिंग हैंड्स" ग्रुप आगे बढ़कर काम कर रहा है। ग्रुप के द्वारा लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही क्षेत्र के असहाय और गरीब मजदूर परिवारों को निरन्तर खाध्य सामग्री वितरित की जा रही है। अब तक तीन हजार से अधिक परिवारों को दो चरणों में एक-एक सप्ताह की खाध्य सामग्री वितरित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले जरूरतमंद लोगों को खाध्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु 30 परिवारों के लिए एक सप्ताह की खाध्य सामग्री आई डी पी एल  पुलिस चौकी के माध्यम से प्रदान की गई है।
         जिलाधिकारी देहरादून के संरक्षण में "दून हैप्पी मील्स" के माध्यम से वितरण हेतु खाद्यान्न सामग्री से बने हुए  "अन्नपूर्णा किट" के 30 किट जिलाधिकारी देहरादून को आज उनके प्रतिनिधि श्री अविनाश भारद्वाज,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश,के माध्यम से प्रेषित किये गए। ग्रुप का यह संकल्प है कि लॉकडाउन की अवधि तक खाध्य सामग्री जरूरतमंदों को इसी प्रकार वितरित की जाती रहेगी। इस मानवता के कार्य में सहयोग करने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ० के० एस० राणा, शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक  लक्ष्मण सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य  विनोद चौहान, पूर्व ग्राम प्रधान शसरोप सिंह पुण्डीर, नालन्दा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक  महावीर उपाध्याय, पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राणा, ईश्वर सिंह, मुकेश पाण्डेय,  राजेन्द्र चौहान,  दीपक रयाल, अजय कुमार, सुरेन्द्र रयाल,  अनिल रावत, नवीन नेगी,  मुनेन्द्र बैलवाल,  नवीन चौहान,  पूरण सिंह नेगी, नारायण सिंह दानू, रघुवीर सिंह रावत, वीर सिंह बुटोला, चंद्रमोहन सिंह रौतेला, अनूप रावत, रॉबिन मान, भूपेंद्र कनई एवं वी 4 यू हेल्पिंग हेंड ग्रुप के कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.