Halloween party ideas 2015

  • हरकत में आया प्रशासन, लेवल-1 ,लेवल-2 , लेवल-3  के लिए दिए गए निर्देश 
  • चिन्हित किये  जा रहे है, कोविड केयर सेण्टर

 देहरादून :



आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित दो मामले पॉजिटिव आये है, ये दोनों व्यक्ति मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहनेवाले है। और वर्तमान में देहरादून के विघौली, कंडोली स्थित अरावली  ऑक्सपोर्ट हॉस्टल में क्वारेंटाइन फैसिलिटी में रखे गए थे. यहाँ कुल 75 लोग क्वारेंटाइन  किये   गए है .जिनके सैंपल जांच  के लिए भेजे जा चुके है. इनमे से 8 लोग मूल रूप से पश्चिम बंगाल के है. कल और  आज की जांच  में 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव है शेष प्रतीक्षारत है
आज पॉजिटिव आनेवाले दोनों जमाती  साथियों के साथ रह  रहे थे . कल पाए गए दोनों जमाती दिल्ली मरकज जमात में ( 25 से 27 जनवरी में) शामिल होने गए थे. 27 जनवरी को रेल मार्ग द्वारा हरिद्वार पंहुचने के बाद 27 जनवरी से  8 मार्च  तक भगवानपुर स्थित अलग अलग मस्जिदों में जाते रहे   उसके बाद 8  मार्च को दोनों जमाती देहरादून आये  और माजरा स्थित  आज़ाद  कॉलोनी में रुके .


कुल मिलाकर अब उत्तराखंड में 46 कोरोना संक्रमित मामले हो गए है.  आज 07 मरीज़ों की रिपोर्ट दूसरी बार नेगेटिव  आने पर  , उन्हें  डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक कुल 18 लोगों को छुट्टी दी गयी है. सरकार ने लेवल-1 के लिए कोविद केयर सेंटर CCC , लेवल -2 पर डेडिकेटेड  कोविद  हेल्थ सेंटर DCHC  और  LEVEL-3 के लिए डेडिकेटेड कोविद हॉस्पिटल DCH सुदृढ़  किये जाने के निर्देश किये है.

लेवल -1 की व्यवस्था के लिए अल्मोड़ा , बागेश्वर ,पिथौरागढ़, चम्पावत ,उधमसिंघ नगर,  नैनीताल, चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार टिहरी,उत्तरकाशी, देहरादून  स्थित सरकारी विश्राम गृह , आवासों को  उपयोग किया जायेगा.
लेवेल-2  की सुविधा के अंतर्गत बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा. जिला चिकित्सालय चम्पावत , पिथौरागर्द, उधमसिंघ नगर  और मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी चिंहित किया गया है. जबकि लेवल--3 की सुविधाएँ मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दी जाएगी.
 
गढ़वाल मंडल में लेवल-2 के लिए जिला चिकित्सालय चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, एसपीएस ऋषिकेश,उपजिला चिकित्सालय  कोटद्वार, मेला अस्पताल  हरिद्वार, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर चिन्हित किये गए है जबकि लेवल-3 के लिए  एम्स, ऋषिकेश, दून मेडिकल  कॉलेज तथा श्रीनगर   मेडिकल कॉलेज को चिन्हित किया  गया है .





एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.