Halloween party ideas 2015





राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड, ने प्रदेश भर कोविड 19 से जंग में प्रशिक्षण एवम अवेर्नेश को अपना अहम हथियार  बनाया है,
सम्पूर्ण राज्य में  स्थापित SDRF पोस्टों में तैनात SDRF टीमों के द्वारा श्रीमती तृप्ति भट्ट सेनानायक SDRF के दिशानिर्देशन में  व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण एवमं अवेर्नेश आरम्भ किया,  अभियान को गति , ऊर्जा प्रदान करने एवमं दूरस्थ स्थानों में पहुंचाने के लिए डिजिटल प्रशिक्षण भी आरम्भ किया, जिसमे ज़ूम एप्प के माध्यम से प्रशिक्षण भी सम्मलित है
वर्तमान समय तक SDRF के माध्यम से  *पुलिस,  PAC, IRB , PRD,होमगार्ड्स , स्वास्थ्य कर्मी , आवश्यक सेवाओ के वाहन चालक,नगर निगम सफाई कर्मी, KNVN/GNVN  कर्मचारी,अन्य हितदायी संस्थाओं के कर्मचारी, एवमं ग्रामीणो* को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिनकी कुल संख्या *10, हजार* से भी अधिक है
प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए SDRF टीमों द्वारा, पेम्पलेट, डॉक्युमेंट्री, ऑन लाइन व्यख्यान, एवमं  सोशियल डिस्टेंस के साथ गोष्ठियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया,
जनपद मुख्यालयों से लेकर दूरस्थ एवम सीमांत क्षेत्रों तक SDRF ने कोविड 19 से जंग में स्वच्छता कैसे रखे, सोशियल डिस्टेंस बनाना,  वैकल्पिक सेनेजाइज् बनाना,  वो गलतियां जिनकी अनदेखी की जाती हैं किंतु घातक है, फैली हुई भ्रांतियां, पर व्यख्यान देकर जागरूक किया, साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से अन्य लोगों तक अवेर्नेश करने को प्रेरित किया,
 

             वर्तमान समय मे SDRF के द्वारा अनेक प्रकार से कोविड 19 से लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है प्रदेश के अनेक आएसोलोशन वार्ड में SDRF के जवान 24×7 समय तैनात है,साथ ही अनेक  स्थानों में SDRF टीम द्वारा सेनेटाइजेशन किया जा रहा है, एवमं अनेक स्थानों में राहत सामग्री वितरण में भी सहयोग दिया जा रहा है,
पूर्व में कोटा मथुरा से  411 छात्रों को  उत्तराखंड  लाने में SDRF का महत्वपूर्ण योगदान रहा है,
SDRF कंट्रोल द्वारा भी वर्तमान समय में सभी पोस्टों में लगातार संपर्क बना  सेनानायक SDRF महोदय द्वारा दिये आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये जा रहें हें, टोल फ्री नम्बर,  सोशियल सेल प्लेटफार्म  पर प्राप्त आवश्यक मेसेज पर भी तत्काल संज्ञान लिया जा रहा है,
वर्तमान समय मे SDRF उत्तराखंड पुलिस के पास CBRN     (केमिकल, बायलॉजिकल,रेडियोजिकल, एवमं न्यूक्लियर) प्रशिक्षित जवानों का एक  39 सदस्यीय दस्ता मौजूद है जिनके द्वारा 5 बटालियन  NDRF ,  मिलेट्री इंजीनियरिंग कॉलेज पूना,  एवमं फायर सर्विस ट्रेनिग इंसिट्यूट हैदराबाद में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है, साथ ही SDRF में नियुक्त सभी जवानों को भी बेसिक ट्रेंनिग के दौरान अनिवार्य प्रशिक्षण में CBRN का बेसिक जानकारियां प्रदान की गई है। वर्तमान में  वैश्विक महामारी कोविड -19 के फैलते संक्रमण में SDRF के सभी प्रशिक्षित जवान   आएसोलोशन वार्ड  सुरक्षा ड्यूटी, अवेर्नेश, प्रशिक्षण एवमं अलर्ट टीम के रूप में विभिन्न  पोस्टों में नियुक्त है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.