Halloween party ideas 2015





लॉकडाउन के इस समय जब सभी अपने घरों में बंद है वही हमारी  धरती माँ के लिए जागरूकता फैलाने के लिए दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के  राजेश चन्द्र व एक्टिविटी कोर्डिनेटर दिव्या पैन्यूली ने मिलकर ऑनलाइन कला प्रतियोगिता  व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे 130 बच्चों ने प्रतिभाग किया व निबंध लेखन में 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया इसमेंसमे अंतरराष्ट्रीय कलाकार स्पेन से क्लाउडिया पेरिता क्लॉजो व लिथुआनिया की  कलाकार जुलिजा  केसिलोविया  ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तनुजा पोखरियाल व उप प्रधानध्यापिका स्वाति पांडेय के साथ मिलकर बच्चों की चित्रकारी का रिजल्ट घोषित किया । कक्षा 6 में यथार्थ उनियाल प्रथम निमिषा प्रजापति द्वितीय व लक्ष्मण पंवार तृतीय स्थान पर रहे कक्षा 7 से नव्या कंडियाल प्रथम अदिति बिनजोला द्वितीय तनवी रावत तृतीय रही। कक्षा 8 में खुशी राणा प्रथम ,दिव्यांशी भट्ट द्वितीय व सृष्टि कैंतुयरा तृतीय रही । वहीँ निबन्ध में अंजना रतूड़ी व दीपिका त्रिपाठी ने निर्णायक मण्डल रहे व कंचन शैली प्रथम ,ऋतिका शर्मा द्वितीय , व मोक्ष त्यागी व साक्षी गोदियाल तृतीय रहे ।   सोशल मीडया के माध्यम से हुए इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपने अपने घर से  पृथ्वी दिवस को समर्पित चित्रकारी ऑनलाइन जमा करी । इस पहल के लिए स्पेन  की कलाकार क्लॉडिया ने विद्यालय को बधाई संदेश भेजा है । और कहा है की सोशल मीडिया का इतना अच्छा इस्तेमाल उन्होंने कभी नही देखा । ये उनके लिए भी एक अनोखा अनुभव था कि तीर्थनगरी के कलाकार बच्चों की चित्रकारी उंन्हे जज करने का मौका मिला । हर एक बच्चा अपने आप मे विजेता है और दुनिया को बच्चों की इस मासूमियत की ही जरूररत है ।  प्रधानध्यापिका तनुजा पोखरियाल ने दोनों विदेशी निर्णायको का आभार व्यक्त कर उंन्हे भविष्य में भी प्रियोगिताओ में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण दिया है  व उप प्रधानध्यापिका स्वाति पांडेय ने सभी बच्चों को बधाई व घर मे ही रहकर इस समय का सदुपयोग करने का संदेश दिया है। कार्यकम में राजेश चन्द्र दिव्य पैन्यूली  शिखा भंडारी, अंजना रतूड़ी ईशा चौहान अंकिता नोटियाल दीपिका त्रिपाठी आदि ने मिलकर कार्यकम को सफल बनाया

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.