Halloween party ideas 2015





कोरोना महामारी के चलते आज लॉक डाउन के 35वें दिन भी आम आदमी से लेकर हर खासोआम अपनी नियमित दिनचर्या को सामान्य होने और जीवकोपार्जन अर्जित करने के लिए चिंतित है।

इन्ही सब के बीच बीएचईएल ईएमबी बोर्ड द्धारा संचालित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 5बी, हरिद्वार के सेवानिवृत्त व वर्तमान में कार्यरत शिक्षकवर्ग एवं पूर्व छात्र-छात्रओं ने नर सेवा-नारायण सेवा की संस्कृति को चरितार्थ करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से बीइंग भागीरथ संस्था को निर्धन भोजन सेवा तथा नंदी गौशाला के पशु भोजन हेतु ₹28,500/- का अदृश्य योगदान दिया।

साथ ही इसके अलावा 50 जरूरमंद परिवारों के लिए आपस में एकजुटता दिखा पुनः अदृश्य योगदान करते हुए लगभग ₹40,000/- एकत्रित कर अगले 10 दिनों का कच्चा राशन उपलब्ध कराया। पूर्व शिक्षकों डॉ नरेश मोहन व अशोक गौतम ने बताया कि यह सेवा यथासंभव आगे भी जारी रहेगी।

विद्या मंदिर सेक्टर 5बी में कार्यरत शिक्षकों पी के डोभाल व एन के पुंडीर ने बताया कि यह विद्यालय "वसुधैव कुटुम्बकम" संस्कारों का पालन करने के लिए कृतसंकल्प है। बेंगलुरू से सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती चित्रा एण्डले व फरीदाबाद से श्रीमती नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि इस संकट के समय में भी हमारे आज्ञाकारी पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा बिना प्रसिद्धि के सेवा भाव से किया अदृश्य योगदान हमें गर्व महसूस कराता है।

पूर्व शिक्षिका श्रीमती भागीरथी पंत व श्रीमती कुशल शर्मा ने सुझाव दिया कि ऐसे समय में हर विद्यालय के शिक्षकवर्ग व विद्यार्थियों को निर्धन व ज़रूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।

वहीं पूर्व छात्राओं श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना व श्रीमती सुनीता दीपक ने दिल्ली से अपना अदृश्य योगदान देते हुए बताया कि सेवा ऐसी होनी चाहिये कि न देने वाले को पता हो किसको दिया और न लेने वाले को ज्ञात हो कि कहाँ से मिला।

वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती मधु मित्तल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्ही के पढ़ाये हुए विद्यार्थियों द्वारा यहाँ अगली पीढ़ी को शिक्षा दी जा रही है। कार्यरत शिक्षिका नीना गुप्ता व तरुण गुप्ता ने बताया की लॉक डाउन में प्राप्त इस अदृश्य योगदान का निरंतर सही तरीके से उपयोग हो रहा है।

इस भोजन सेवा को अपने शिक्षकवर्ग के सानिध्य एवं उनके आदेशों का पालन करते हुए वहीं के पूर्व छात्र- छात्राएं दीपाली गोयल, अर्चना शुक्ला, मंशा मिश्रा, पूनम बाजपेयी, संदीप खन्ना, रंजना शर्मा, अंशू शर्मा, अल्पना, कल्पना दीक्षित, अनिल रावत, दीपक भारद्वाज, नवीन गोयल, धनीराम, पुनीत गुप्ता, रचना ठुकराल, प्रिया रोहिला, रवींद्र अरोड़ा, मौसमी चक्रवर्ती, पारुल त्यागी, मानसी मिश्रा, रेणु, सरिता शर्मा, श्याम सिंह एवं शिवानी दत्ता आदि निरन्तर भोजन वितरण कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.