Halloween party ideas 2015

डोईवाला :


डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कई ग्रामीण क्षेत्र जिनमें नकरौंदा बालावाला खैरी बुलावाला चांदमारी शेरगढ़ माजरी जीवनवाला नूनावाला और गुलारघाटी इन सभी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के द्वारा फसलों को काफी नुकसान होता है क्योंकि यह सभी क्षेत्र वनो से लगे हुए हैं यह जो आप तस्वीर देख रहे हैं ग्राम सभा नकरौंदा वार्ड नंबर 99 की है दिन भर आवारा पशु वन बंदर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और रात को सूअर और जंगली हाथी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं

पिछले चार पांच साल से किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिला और इस बार वन विभाग ने जो किसानों को नुकसान हुआ है उसके शिकायत लेने से साफ मना कर दिया है ग्रामीणों ने एक मुहिम चलाई थी जिसके बाद  क्षेत्र में 2016 में इलेक्ट्रिक फेंसिंग हुई थी परंतु अब कुछ बाहरी लोगों ने  जंगलात विभाग के साथ मिलकर  इलेक्ट्रिक फेंसिंग को खंडित कर दिया है और अधिकतर समान  चोरी हो चुका है क्षेत्र में या तूफान सिम नहीं चल रही जिस कारण जंगली जानवर गांव की ओर रुख कर रहे हैं और भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं किसान बहुत ज्यादा निराश है इन लोगों का हुआ नुकसान सरदार सूरत सिंह, रस्टी सिंह ,लखबीर सिंह, लखविंदर सिंह ,बबलू ,गोमती देवी अन्य कई ग्रामीण व किसानों का भारी नुकसान हुआ है

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.