Halloween party ideas 2015




हमने बढ़ाये हाथ , आप भी आगे आईये।
कोरोना पीड़ितों की मदद में माँ को सहयोग कीजिये।।

हम हर वर्ष नवरात्रि का त्योहार मानते हैं और आख़री दिन हवन कर पूजा करने के पश्चात 9 या 11 कन्याओं को भोजन करवाते हैं।
इस बार कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में सभी अपने घरों के अंदर पूजा पाठ कर रहे हैं कोई भी आख़री दिन भीड़ एकत्र नही कर सकता तो ऐसे में देहरादून के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने एक मुहिम चलाई है उन्होंने
 कहा कि नवरात्रि को हम 9 कन्या को भोजन कराते है और दक्षिणा देते हैं।
लॉक डाउन में त्यौहार घर पर मना रहे हैं औऱ 11 कन्याओं को देने वाली 21 रुपए प्रति कुल 231 रुपये हुए,
इस बार ये राशि हम सभी #PMCARES में जमा करते हैं।
प्रत्येक व्यक्ति 3 लोगों को प्रेरित करे औऱ वो आगे 3 आदमी को मदद करने को कहें,आईये शुरू करे ये मुहीम 10 करोड़ लोगों तक इस मुहिम को पहुंचाएं औऱ सभी मात्र 231 रुपये की मदद करें।
उन्होंने अपनी मदद प्रधानमंत्री के पीएम केयर्स फंड में जमा कर दी है प्रधानमंत्री को रसीद ट्वीटर पर टैग की है, साथ ही उन्होंने 3 लोगों से अपील की इस मुहिम में मदद की अपील की .
न्यूज़ पोर्टल सत्यवाणी ने भी अपीलकर्ता के साथ इस मुहिम में भागेदारी निभाई।
 दुधली निवासी श्रीमती कान्ति देवी,संजय भरतवाल व कॉमन सर्विस सेंटर के मनीष कुमार द्वारा भी धनराशि जमा की गई।
अजय कुमार से 10 करोड़ लोगों तक इस मुहिम को ले जाने की अपील की है।



Name of Account - PM CARES
Account no - 2121PM20202
IFSC CODE - SBIN0000691
SWIFT CODE - SBININBB104
Name of bank & branch - State bank of India, main branch, Delhi
UPI ID- pmcares@sbi

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.