देश में जहां करोना संक्रमण के कोई मामले 5274 हो गए हैं , 149 की मौत हो गई है 411 ठीक भी हुए हैं वहीं उत्तराखंड में ही अब तक 35 कोविड-19 सामने आए हैं।आज सैंपल टेस्टिंग के बाद 04 मामले सामने आए हैं। जबकि 97 टेस्ट नेगेटिव आए हैं। 5 लोगों को छुट्टी दी गई है.
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 08 अप्रैल 2020 को प्रदेश में कुल 75 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 258 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 1086 अभियोगों 4435 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 13151 वाहनों के चालान, 3499 वाहन सीज एवं 60.51 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
एक टिप्पणी भेजें