Halloween party ideas 2015


प्रात: के छूट के तीन घंटो में शासन प्रशासन के समस्त प्रयासों को जनता पलीता लगाने में जुटी है -

  •   छोटी सब्जी मंडी में हलचल कुछ ज्यादा
  • राशन एवं कैमिस्ट की दुकानों में लोग फैला रहे अफरातफरी
  • अधिक से अधिक सामान जमा करने की होड़ देखी जा रही
  • होम डिलीवरी के लिए ले जाने वाले सिलेंडर वाहन पर जनता ने किया कब्जा

ऋषिकेश,  डोईवाला :

 मुख्य बाजार की छोटी  सब्जी मंडी में प्रात: 7 से 10 बजे कोई कुछ नियम कानून नहीं मान रहा है। सब्जी खरीदने हेतु मारामारी चल रही है। लगता है लोगों को कोरोना महामारी की कोई परवाह नहीं है। लोगों को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि corona महामारी का खतरा है.

राशन की दुकानों एवं केमिस्ट की दुकानों के आगे है ,एक दूसरे से आगे जाने की होड़ चल रही है।लोगों को भूख से मरने की चिंता जरूर है लेकिन कोरोना का कोई भय नहीं है।
सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच बाईक, स्कूटर सवार आंख बंद कर वाहन चला रहे है। स्पीड पर कोई नियंत्रण नहीं है। ऋषिकेश संवेदनशील जगह है छोटी सब्जी मंडी में कई विदेशी भी सब्जी खरीदने पहुंच रहे है। जिनसे कोरोना का ओर अधिक खतरा है।
वास्तव में तीन घंटे के ब्रेक में कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। चूंकि छूट का समय है ऐसे में पुलिस प्रशासन भी कितना मशक्क़त कर सकता है . लोग अनुशासन में नहीं रह रहे है।

 ऐसे में पुलिस क्षेत्राधिकारी , ऋषिकेश का आदेश स्वागत योग्य है कि सब्जी मंडी भरत मंदिर एवं आईएसबीटी से संचालित होगी।
डोईवाला क्षेत्र में तो हद हो गई, जब होम डिलीवरी के लिए जा रहे गैस सिलेंडर वाहन को लोगों ने सड़क में ही जबरन रोक लिया और बिना बुकिंग के हैं सिलेंडर लेने की कोशिश की।
कहीं कहीं तो राशन विक्रेताओं ने अपने दुकानों के शटरडॉउन रखे और और गेहूं पीसने वाले दुकानदारों ने गेहूं पीसने से मना कर दिया। सब्जी लेने वालों का  डोईवाला क्षेत्र में भी वैसा ही हाल था । सब्जियां महंगे दामों पर बेचते हुए दुकानदार नजर आए
 सभी  से अनुरोध है कि डिस्टेंस बनाकर खरीददारी करें। लाक डाउन को विफल न करें। देश के छोटे बड़े कई शहरों में निश्चित दूरी बनाकर दुकानों से लोग खरीददारी कर रहे है यहां तक कि चूने से गोल घेरे के निशान बनाकर लोग अपने स्थान पर निश्चित एक मीटर दूरी पर खड़े होकर दैनिक वस्तुएं खरीद रहे है।  अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा हेतुकोरोना वायरस के वाहक न बने।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.