Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी:


जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण आपदा के चलते जिले का आपदा परिचालन तंत्र सक्रिय कर दिया है। जिले का आपदा परिचालन तंत्र के अधीन आईआरएस के तहत प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र गौलापार मे जिलेभर के अधिकारियों के साथ ही पुलिस महकमे के अधिकारियोें को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण मे उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण एक महामारी के रूप मे पूरे विश्व मे अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में जिले आपदा प्रबन्धन से जुडे अधिकारियो का बहुत ही महत्वपूर्ण दायित्व है कि हम इस प्रकार आपसी समन्वय सूझबूझ के साथ काम करें कि इस संक्रमण से हमारे जिले मे कोई भी संक्रमित ना हो तथा हम अपने मेहनत व प्रयासों से लोगों की इस वायरस से सुरक्षा कर सकें। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है। उन्होने कहा कि इसको दृष्टिगत रखते हुये आईआरएस सिस्टम को जनहित एवं जनस्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये सक्रिय कर दिया गया है। इसके लिए अधिकारियोें से समन्वय करने के लिए आपदा परिचालन केन्द्र तथा व्यवस्थाओं हेतु उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली गौरव चटवाल तथा उपजिलाधिकारी धारी अनुराग आर्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है।.
आज जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कोरोन वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सोशल डिस्टैनसिंग, (सामाजिक दूरी) एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु नवीन मण्डी हल्द्वानी में फुटकर बिक्री के साथ ही मंगल पडाव फल सब्जी मण्डी में सब्जी,फल की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी ने विगत शुक्रवार को मंगलपडाव  तथा नवीन मण्डी का निरीक्षण करने के उपरान्त यह निर्णय लिया है।
सिटी मजिस्टेट एवं नोडल अधिकारी प्रत्यूष सिह ने कहा कि गत दिवस नवीन मण्डी हल्द्वानी मे भ्रमण के दौरान पाया गया कि थोक विक्रेताओं तथा आढतियों के साथ ही मण्डी मे फुटकर विके्रताओं द्वारा दुकान लगाकर बिक्री की जा रही है जिससे मण्डी मे बहुत भीड-भाड हो रही थी व सोशल डिस्टैनसिंग व सतर्कता का कतई ध्यान नही दिया जा रहा था। जिसको देखते हुये जिलाधिकारी श्री बंसल के आदेशानुसार नवीन मण्डी में फुटकर सब्जी-फल विक्रेताओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही मंगलपडाव सब्जी मण्डी मे भी अत्यधिक भीडभाड होने से एडवाइजरी के अनुसार सोशल डिस्टैनसिंग का कतई पालन नही हो रहा है। इसलिए मंगलपडाव मे भी सब्जी फल विक्रेताओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होने कहा कि नवीन मण्डी मे थोक विक्रेताओं के स्टाफ, श्रमिक, वाहनों के अतिरिक्त मण्डी में आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध किया जाता है। फल सब्जी विक्रेता मंगलपडाव मे सब्जी फल विक्रय न कर ठेला, मोबाइल दल के माध्यम से सब्जी भेजना सुनिश्चित करें 
उन्होने अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जो कन्ट्रोल बनाया गया है उससे प्राप्त होने वाली सूचनाओं को अधिकारी गम्भीरता से लें तथा व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिले के हर परगने मे जेसीबी, मेडिसिन, खाद्यान, एम्बुलैंस व अन्य व्यवस्थायें समय रहते बना ली जाएं, आपातकाल की स्थिति में सभी उपजिलाधिकारी, आपरेशन टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्होने कहा कि अनेकों माध्यमों से जानकारी मिल रही है कि जनपद के ग्रामीण, पर्वतीय इलाकों मेें बाहर से आकर लोग बनाये गये अपने आवासों में प्रवास करने आ रहे है ऐसे सभी बाहर से आने वालों की मेडिकल जांच की जानी जरूरी है। इसके लिए सभी उपजिलाधिकारी तथा चिकित्साधिकारी संयुक्त रूप से जाकर ऐसे लोगों की मेडिकल जांच करायें। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट रहें तथा आपसी संवाद भी बनाये रखें।
प्रशिक्षण मे वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, श्रमायुक्त दीप्ति सिह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी,अघीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, एआरटीओ डा0 गुरदेव सिह, विमल पाण्डे, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 तरूण कुमार पंत, महाप्रबन्धक उद्योग विपिनि कुमार, अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान विशाल संक्सेना, लोनिवि एचएस रावत,एबीकाण्डपाल, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, उपजिलाधिकारी विवेक राय,विजयनाथ शुक्ल,गौरव चटवाल, विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के अलावा सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

   

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.