Halloween party ideas 2015


छिददरवाला;
उत्तम सिंह

     ऋषिकेश : छिददरवाला क्षेत्र मे दूसरे राज्यों से आये    मजदूरों  पर लॉकडाउन का असर पड़ा है। दैनिक मजदूरी करने वाले इन लोगों पर अब अपने भरण पोषण की चिंता सताने लगी  है  मजबूरी में वह भूखे प्यासे रहने को विवश हैं।  गांव के युवा विपिन पोखरियाल की सूचना पर पूर्व  क्षेत्र  पंचायत सदस्य गोकुल रमोला  ने उनके  पास जाकर उनकी समस्याएं जानी।

 उन्होंने दस मजदूरों के  लिये  आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल, सब्जी,  आदि जरूरी सामान उपलब्ध कराया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला ने  बताया की उक्त लोग यूपी, बिहार से  आकर यहां पर मजूदरी का काम करते हैं। लॉकडाउन के कारण इनके पास काम नहीं है। जिससे उनके सामने भोजन का संकट आ गया है। इन्होंने आगे भी मजदूरों को  मदद का आश्वासन दिया । इस मौके पर रवि राणा,राकेश गौड, लक्ष्मी नौटियाल, राकेश भण्डारी ,डा हिमाँशु,जीवन रावत,मनोज सजवाण, विपिन पोखरियाल आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.