महापौर ने 31 मार्च तक कर निर्धारण कार्य किए, स्थगित
अफवाहों से बचे,प्रशासन को करें सहयोग-अनिता ममगाई
ऋषिकेश ;
कोरोना वायरस की जंग में नगर निगम प्रशासन ने पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। योग नगरी ऋषिकेश में इस खतरनाक वायरस से आम जनमानस को बचाने के लिए निगम प्रशासन की ओर से जहां एक और जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर करोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने तत्काल भवन कर विभाग में जनता की भीड़ को देखते हुए 31 मार्च तक स्वतः कर निर्धारण का कार्य स्थगित कर दिया है।इस स्थगन से निगमवासियों को आर्थिक नुकसान न हो इसे दृष्टिगत रख वर्तमान में चल रही भवन कर में 50 प्रतिशत की छूट को अगले 2 महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय भी लिया है ।
महापौर ममगाई ने बताया कि निगम प्रशासन कोरोना वायरस से आम जनमानस को बचाने के लिए हर मुकम्मल इंतजाम कर रहा है।
कोरोना को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से कोरोना को लेकर उड़ रही अफवाहों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि देश और दुनिया भर में मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे की वजह से यह समय बेहद संवेदनशील है ।इसमें आम जनमानस को एक दूसरे से सहयोग करने के साथ प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की जरूरत है।
.png)


एक टिप्पणी भेजें