Halloween party ideas 2015




 प्रतापनगर कफलोग धारमंडल से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने विश्व व्यापी संकट बन चुके कोराना महामारी जैसे गंभीर बीमारी को मध्य नजर रखते हुए लगातार अपने क्षेत्रीय भ्रमण पर है, प्रति दिन की तरह क्षेत्रीय भ्रमण पर खुद के संसाधनों से लोगो को मास्क वितरण किये साथ ही लोगो को सामाजिक दूरी बनाने के लिए लोगों से अपील की है। भ्रमण के दौरान अचानक सूचना प्राप्त हुई की रजाखेत से आगे भटवाडा नामक स्थान में कुछ भूखे मजदूर है, जिनके पास खाने के लिए खाद्य सामग्री नहीं है उसी समय वाहा जाकर तत्काल वहीं पर उन सभी मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई, जिनमें - रानाजी तिलको देवी, कमल, सीमा देवी, जबरी, विराट आदि मजदूर लोगो मौजूद थे। तथा उन सभी मजदूरों को कहा  कि यादि आप लोगो के पास खाद्य सामग्री खत्म हो जाए तो उसी समय सूचना दे ताकि आपको पुना खाद्य सामग्री मिल सके।

श्री रावत ने अपने क्षेत्र में जनता से अपील की है जो जरूरत मंद लोग है जिनके पास खाद्य सामग्री उपलब्ध ना हो वह लोग तत्काल हमसे संपर्क करे, आप सभी जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी। मेरे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाये।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.