Halloween party ideas 2015



बीइंग भगीरथ जनता रसोई का अथक प्रयास आज छठे दिन भी लगातार जारी रहा ।शिखर पालीवाल ने बताया की सरकार द्वारा जारी गये एमेरजेंसी सेवा के माध्यम से भी हम लोगों तक ज़रूरतमंदो के भी फ़ोन आ रहे हैं ।आज  टीम के स्वयंसेवकों ने जिला प्रशासन व अलग-अलग क्षेत्रों के अपने स्वयंसेवकों के सहयोग से लगभग 1500 पैकेट खाने का वितरण किया। हितेश चौहान व अमित जनगिड ने बताया की प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए 21 दिन के देशव्यापी लॉक डाउन के पहले ही दिन से बिंग भगीरथ जनता रसोई पूरे शहर भर के असहाय लोगों तक भोजन पहुंचा रही है इसी कड़ी में पहले दिन 200 पैकेट से शुरू हुआ यह सफर आज 1500 पैकेट तक पहुंच गया है आज टीम ने उन स्थानों पर भोजन पहुंचाया जहां पर कोई भी भोजन नहीं पहुंचा पा रहा। आज टीम ने गाजी वाली श्यामपुर कांगड़ी रावली महदूद वह सिडकुल के कुछ हिस्सों में जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया। यह कार्य जनता के सहयोग से जनता के लिए पूर्ण लॉक डाउन समाप्त होने तक अनवरत चलता रहेगा। पंकज त्यागी व अभिनव ने बताया की हमारे शहर में काफी सारे लोग हैं जो अपनी आजीविका के लिए दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर है और लॉक टाउन के चलते उनके भविष्य पर एक प्रश्न चिन्ह सा लग गया है। राहुल गुप्ता ने बताया की बीइंग भगीरथ की पूरी टीम ने अपने स्वयंसेवकों व शहर के लोगों से मदद लेते हुए बीइंग भगीरथ जनता रसोई की शुरुआत की हमारी कोशिश हर उस व्यक्ति तक भोजन पहुंचाने की है जिसके आगे लॉक डाउन के चलते रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। इस मुहिम में नीरज शर्मा, अंकित शर्मा, मधु भाटिया, सहित सभी टीम के सदस्य निरंतर सहयोग कर रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.