कोरोना वायरस को दिल्ली और हरियाणा में महामारी घोषित किये जाने और देश के १२ राज्यों में इसके मरीज़ पाए जाने के बाद उत्तराखंड के सभी प्रे प्राइमरी, प्राइमरी और १२वी तक के स्कूल ३१ मार्च तक बंद कर दिए गए है. जबकि बोर्ड की परीक्षाएं चलती रहेंगी.
इसी बीच असमंजस में है लोग क्योंकि स्कूलों से अभी तक कोई सन्देश प्राप्त नहीं हुए है.
.png)

एक टिप्पणी भेजें