डोईवाला :
कोरोना वायरस अलर्ट के चलते नगरपालिका परिषद डोईवाला ने भी कमर कस ली है. सरकारी संस्थानों सार्वजानिक स्थानों पर छिड़काव करने के लिए 2 दिन से नगरपालिका परिषद की टीम कार्य कर रही है. पुलिस स्टेशन डोईवाला , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,तहसील, ब्लॉक ,रेलवे स्टेशन, डोईवाला चौक ,विक्रम टेम्पो स्टेशन , सिपेट संस्थान, सभी सरकारी संस्थानों में इस टीम ने सैनिटाइज़शन किया और आज मास्क और सैनिटाइज़शन वितरण भी किया। अधिशासी अधिकारी श्री विजय पी एस चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए परिषद के कर्मचारी जी जान से जुटे है.चूँकि कोरोना से बचने का तरीका मात्र रोकथाम है अतः परिषद सम्भव प्रयास करेगी. यदि किसी को उनके विभाग की आवश्यकता हो तो अवश्य बताएं। और आवश्यक होने पर ही पालिका आये.
कोरोना वायरस अलर्ट के चलते नगरपालिका परिषद डोईवाला ने भी कमर कस ली है. सरकारी संस्थानों सार्वजानिक स्थानों पर छिड़काव करने के लिए 2 दिन से नगरपालिका परिषद की टीम कार्य कर रही है. पुलिस स्टेशन डोईवाला , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,तहसील, ब्लॉक ,रेलवे स्टेशन, डोईवाला चौक ,विक्रम टेम्पो स्टेशन , सिपेट संस्थान, सभी सरकारी संस्थानों में इस टीम ने सैनिटाइज़शन किया और आज मास्क और सैनिटाइज़शन वितरण भी किया। अधिशासी अधिकारी श्री विजय पी एस चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए परिषद के कर्मचारी जी जान से जुटे है.चूँकि कोरोना से बचने का तरीका मात्र रोकथाम है अतः परिषद सम्भव प्रयास करेगी. यदि किसी को उनके विभाग की आवश्यकता हो तो अवश्य बताएं। और आवश्यक होने पर ही पालिका आये.
.png)



एक टिप्पणी भेजें