Halloween party ideas 2015



हरिद्वार,

 बीइंग भगीरथ फाऊण्डेशन के स्वयंसेवियों ने साप्ताहिक अभियान के तहत कनखल दरिद्र भंजन मंदिर के सामने गंगा की डाऊन स्ट्रीम में सफाई अभियान चलाया। गंगा के तल में समायी गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता संदेश दिया। युवा स्वयं सेवियों ने गंगा में बह रहे कूड़े करकट को एकत्र किया।बीइंग भगीरथ की समनव्यक रूचिता उपाध्याय ने कहा कि महाकुंभ मेला नजदीक है। गंगा के जल में वेस्ट सामग्री, फूल, पुराने कपड़े, पूजा सामग्री, पाॅलीथीन पन्नियां, खाने की वस्तुएं ना फेंके। गंगा जल को निर्मल स्वच्छ बनाए रखने में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। महाकुंभ मेला लाखों कराड़ों हिन्दुओं की आस्था का पर्व है। महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सभी को अपना योगदान गंगा स्वच्छता से ही देना चाहिए। जागरूकता कार्यक्रम समनव्यक हितेश चौहान ने कहा लाखों करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है कि गंगा के जल को निर्मल बनाए रखें।महारत्न समनव्यक पंकज त्यागी व इंद्रपल सिंह ने कहा कि महाकुंभ मेले में कुछ ही समय शेष बचा हुआ है। वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। बीइंग भगीरथ की ऊर्जावान टीम गंगा तल व आसपास के घाटों को सुन्दर बनाने में भरसक प्रयास कर रही है। धर्मनगरी में गंगा किनारे क्षेत्रों को साफ़ सुंदर बनाने में टीम की जितनी भी सराहना की जाए कम है। महाकुंभ मेले तक धर्मनगरी को साफ़ स्वच्छ व हराभरा बनाने का यह अभियान अवश्य ही रंग लाएगा। गंगा तल में खड़े होकर घंटों स्वयं सेवियों ने श्रमदान कर गंगा की साफ सफाई की। इस अवसर पर संदीप खन्ना, अभिनव, नमन, दिव्यांशु, मधु भाटिया, भूपेश पांडेय, राहुल गुप्ता, जनक सहगल, चेतना भाटिया, अमन धिमान, देवेश, सचिन गांधी, हर्षद शर्मा, दीपक मोर आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.