प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा संदेश देश को दिया ।उन्होंने साफ कर दिया कि आज रात 12:00 बजे से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया जाएगा ।और इसे जनता कर्ज से अधिक सख्त समझा जाए।
इस देशव्यापी लॉक डाउन है आप अपने घर के दरवाजे से बाहर ना जाये, पर याद रखना है आपका घर से बाहर रखने का सिर्फ एक कदम करोना जैसी महामारी को आपके घर में फैला देगा ।। बाहार निकलना क्या होता है ,इसको आप भूल जाइए ।
उन्होंने कहा मेरी आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है जो जहां है वह वही रहे ।आपका एक कदम करोना को आपके घर ले आएगा उन्होंने एक पोस्टर मे कोरोना का अर्थ को से कोई रो से रोड पर ना से ना निकले भी साझा किया।
एक्सपर्ट के अनुसार जाने अनजाने एक संक्रमित व्यक्ति यह बीमारी सैकड़ों लोगों तक पहुंचा सकता है हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का यह कथन है।
उन्होंने बताया करोना इतनी तेजी से फैलता है कि इस पर बड़े से बड़े देश में नियंत्रण नहीं कर पाए हैं जबकि उनके पास बहुत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं है।
हमारे सामने केवल एक ही मार्ग और वह है कि चाहे जो हो जाए , घर से बाहर नहीं निकलना है। यह समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है ।यह संयम रखने का क्योंकि जान है तो जहान है।
मेरी आपसे प्रार्थना है उन लोगों के लिए प्रार्थना कीजिए जो अपनी जान हथेली पर रखकर आप लोगों की जान की रक्षा कर रहे हैं ।जीवन को बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा घर की लक्ष्मण रेखा पार ना करें। े केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर आप सभी के सहयोग से इस समस्या से पार पाएंगे। सरकारी निर्देशों के पालन से इस रोग से मुक्ति मिल पाएगी।
के गाने सभी राज्यों की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाएं ही होंगी। पैरामेडिकल स्टाफ नर्स ड्राइवर सफाई कर्मचारी मीडिया के कर्मचारी का हमें उत्साहवर्धन करना चाहिए।
जाने अनजाने अफवाहों और अंधविश्वास से बचने की कोशिश कीजिए। बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा ना ले।
21 दिन का लॉक डाउन लंबा समय है। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है और 11 दिन में ही इसकी संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। इसी कड़ी को तोड़ने के लिए आपको घर में रहना होगा इसे कर्फ्यू ही समझिए जान है तो जहान है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें