ऋषिकेश:
कूड़े का सही उपयोग कर नगर निगम इससे आमदनी करेगा। नगर निगम के लिए समस्या बनते जा रहे कूड़े से निगम आमदनी की योजना बना रहा है। निगम सूखे और गीले कूड़े का वर्गीकरण कराएगा। इसके बाद गीले कूड़े से वैज्ञानिक विधि से खाद बनाई जाएगी। वहीं सूखे और प्लास्टिक के कूड़े को अलग-अलग किया जाएगा। उक्त निर्णय बुधवार को निगम सभागार में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक के दौरान लिया गया ।बैठक में तय किया गया कि नगर निगम यूएनडीपी व एचडीएफसी के माध्यम से ऋषिकेश व आईडीपीएल क्षेत्र में फैली गंदगी पर नियंत्रण करेगा।
अंतर्गत यूएनडीपी सभी प्रकार का कूडा एकत्रित कर उसे धनोपार्जन का माध्यम भी बनाएगा।यह योजना प्रदेश के कुुुछ प्रमुख शहरों मेंं सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के बाद ऋषिकेश में लागू की जाएगी।बेठक में वेस्ट इनफ्लो एंड आउटफ्लो ऑफ स्वच्छता यूनाइटेड नेशन के महेंद्र सिंह रौतेला ने जानकाारी देते हुए बताया कि संस्था सभी प्रकार के कूड़े को एकत्रित करेगी।कूड़े के साथ प्लास्टिक को सड़कों के निर्माण, गीले कूड़े को खाद एवं सूखे कूड़े को अनेक कार्य में उपयोग किया जाएगा ।
नगर निगम महापौर अनिताता ममगाई की अध्यक्षता व मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के संचालन में चली बैठक में यूएनडीपी सेे विकास ,महेेंद्र सिंह रौतेला , रोहित मस्करा,पार्षद गुरविंदर सिंह, देवेंद्र कुमार प्रजापति, शौकत अली, मनीष शर्मा, राकेश सिंह मिंया, विपिन पाल, शकुंतला शर्मा ,विजय लक्ष्मी शर्मा, रूपा देवी ,राधा रमोला, सुंदरी कंडवाल, उमा राणा ,विकास तेवतिया, लव कांबोज, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें