Halloween party ideas 2015


 महापौर ने काउंटर का शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां


ऋषिकेश:


ग्रामीण क्षेत्रों के लोगोंं की सुविधार्थ नगर निगम ने आज बीस बीघा क्षेत्र में भी  अटल आयुष्मान कार्ड का काउंटर खोल दिया।
शनिवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बीस बीघा स्थित शिव मंदिर में अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड के कांउटर का शुभारंभ  किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बताया कि आप सबकी सुविधा के लिए आज यह काउंटर खोला गया है । ताकि आपको केन्द्र की महत्वपूर्ण योजना से वंचित न होना पड़े। बताया कि,नगर निगम में  अटल आयुष्मान योजना के तहत आयोजित शिविर भी अब 29 फरवरी तक बदस्तूर जारी रहेगा।  जिसका लाभ तमाम नगरवासी उठा सकते हैं । महापौर ममगाई ने कहा कि योजना में पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त करने के लिए पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाना अनिवार्य है। इस दौरान महापौर ने केन्द्र  एवं राज्य सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। शिविर में पहले दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग अटल आयुष्मान कार्ड बनाने पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद गुरविंदर सिंह, विजय बडोनी,बिजेंद्र मोघा, सुंदरी कंडवाल, विपिन पंत,वीरेंद्र रमोला, मंडल अध्यक्ष अरविन्द चौधरी,अनिता प्रधान, शीलू , मण्डल मंत्री राजेश कोठियाल,प्रेम गुनियल,नवीन गेरुला,मालती वर्मा, प्रेम सिंह नेंगी,आशा नेंगी,राजेश भट्ट,मोनू,मोंटी,सचवीर भंडारी, जगदीश भण्डारी, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.