Halloween party ideas 2015


उत्तरकाशी;





दिनांक, 07- 02_2020   समय लगभग रात्रि10:00 बजे  थाना बड़कोट  से  सूचना प्राप्त हुई की राड़ी टॉप पर कुछ लोग गाड़ी में बर्फ में फंसे हुए हैं  इस सूचना पर   SDRF एसआई मनमोहन सिंह टीम के साथ तत्काल ही मौके को रवाना हुए ।    लगभग 60 किलोमीटर (नौगांव, बरनी धारी  )सड़क मार्ग से मोके पर पहुंच कर टीम द्वारा राहत बचाव कार्य आरम्भ किया ,
ये सभी फंसे हुए यात्री लगभग रात्रि 7:30 बजे उत्तरकाशी को जा रहे थे दोपहर में हुई भारी बर्फबारी  एवमं पाले से यात्रियों का वाहन फिसल कर किनारे चट्टान की ओर फँस गया,  अत्यधिक ठंड , भूख प्यास एवम रात्रि में मार्ग में फंसे होने के कारण यात्रियों द्वारा सहायता हेतु सम्पर्क किया ।
टीम द्वारा वापसी में अन्य रुट अख्तियार कर 22 किमी) सभी को सकुशल अपने वाहन से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट  पहुंचाया गया सभी यात्री सकुशल है।
फंसे हुए  9 यात्रियों में   6 पुरुष 3 महिला थी  , विगत माह में भी sdrf टीम द्वारा राठी टॉप में आई टी आई के फंसे हुए छात्रों का रेस्कयू किया था वे छात्र भी भारी बर्फबारी में पैदल मार्ग में फँस गए थे टीम  समय लगभग लगभग 1:45 बजे वापस आयी केम्प पहुँची

यात्री--/
 01  जयपाल कलोड़ा उम्र 37
 02  सुखबीर चौहान उम्र 53
03- प्यारे सिंह राणा उम्र 50
04  प्यारे लाल उम्र 45
05  खुशी लाल उम्र  40
06  युद्धवीर लाल उम्र 45
07 कृष्णा  कोटधार उम्र 16
08 राधा उम्र 18
09 पूजा उम्र 18

सभी यात्री स्थानीय नागरिक थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.