Halloween party ideas 2015



देवप्रयाग ;



17 से 19 मार्च के मध्य  आयोजित हुए तीन दिवसीय गंगा क्याक फेस्टिवल के आठवें संस्करण में पुर वर्ग में नेपाल के मन बहादुर चंदेल,  जबकि इंग्लैंड (ऑस्ट्रेलियाई मूल) की एलिजाबेथ हीथ महिला वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बनीं । भारतीय एथलीटों में आशु रावत को सर्वश्रेष्ठ पेडलर के पुरस्कार से नवाजा गया। समापन समारोह नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

 उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद तथा  दी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी  के संयुक्त तत्वावधान में  आयोजित हुई विभिन्न स्पर्धाओं में भारत नेपाल रूस ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के लगभग 66 एथलीट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर 'दि एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी' के अध्यक्ष भीम सिंह ने पर्यटन विभाग का आभार प्रकट करते हुए सभी प्रतिभागियों के साहस और उत्साह की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी पर्यटन विभाग के सहयोग से प्रत्येक वर्ष इस स्पर्धा का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसका और वृहद स्तर पर आयोजन करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

वोटर क्रॉस महिला स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया की लिज प्रथम स्थान पर रही। जबकि मास बोटर क्रॉस स्पर्धा में भारत के ऋषि राणा सर्वश्रेष्ठ पेडलर रहे। प्रियंका राणा तथा विकास रावत को महिला तथा पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अवार्ड  से नवाजा गया।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.