Halloween party ideas 2015

धनौल्टी;



उत्तराखंड की  संस्कृति और देवभूमि रसोई को समर्थन देने के लिए, 23 फरवरी 2020को आरजेएस की 131वीं सकारात्मक बैठक का आयोजन  होटल  ड्राइवी इन   धनौल्टी में  आयोजित किया गया‌ है। 25 राज्यों की आरजेएस फैमिली और पाॅजिटिव मीडिया के प्रतिनिधि मंडल, दिल्ली NCR और देवभूमि रसोई, हापुड़ वालों की दुकान,लैन्डोर रोड मंसूरी की ओर से  सभी स्थानीय मीडियाकर्मियों और समाजसेवियों और व्यापारी भाई ग्रामवासीयो ने आपनेअनुभव को साझा किया ।

 जिसमे व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोल इको सचिव तपेंद्र बेलवाल ग्राम प्रधान धनौल्टी नीरज बेलवाल यशपाल बेलवाल कुलदीप नेगी, देवेंन्द्र बेलवाल ,धीरज उनियाल ,सुरेश पुंडीर आदि उपस्थित थे ।
जिन्होंने गढ़वाली व्यंजनों को अपने होटल  रेस्टोरेंट‌ में चलाने की बात कही है ।जिसे हमारे गढ़वाल की अलग  एक पहचान होगी और देश विदेश के पर्यटक यहां आकर अपने गढ़वाल की एक पहचान साथ ले जाएंगे ।और ये सोच भी कि यहाँ अच्छा गढ़वाली व्यंजन और  संस्कृति देखने को  मिलती है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.