देहरादून:
आपको जानकर आश्चर्य होगा किस प्रकार 8 वर्ष की बच्ची ने अपने घर में फांसी लगा ले कल वसंत विहार देहरादून में ऐसा ही एक घटनाक्रम सामने आया , दिनांक 21/02/2020 की सायं थाना कैण्ट के माध्यम से सिनर्जी अस्पताल का MLC (मेडिकल लीगल केस )प्राप्त हुआ, जिसमे एक 08 साल की लडकी को अस्पताल मे मृत लाया गया , की सूचना दी गई ।
सूचना के आधार पर अस्पताल में जानकारी पर बच्ची की माता ने मृतका द्वारा घर के कमरे मे दोनो दरवाजे बंद कर एवं बैड के ऊपर चढकर पंखे पर चुन्नी बांधकर आत्महत्या करना बताया।
थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत मौके पर फील्ड यूनिट की मदद से फोटोग्राफी एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा समय अधिक होने के कारण पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही आज की जायेगी ।
अपने बच्चों को प्यार और सहानुभूति जताये. अधिक देर तक अकेला ना छोड़ें।
आपको जानकर आश्चर्य होगा किस प्रकार 8 वर्ष की बच्ची ने अपने घर में फांसी लगा ले कल वसंत विहार देहरादून में ऐसा ही एक घटनाक्रम सामने आया , दिनांक 21/02/2020 की सायं थाना कैण्ट के माध्यम से सिनर्जी अस्पताल का MLC (मेडिकल लीगल केस )प्राप्त हुआ, जिसमे एक 08 साल की लडकी को अस्पताल मे मृत लाया गया , की सूचना दी गई ।
सूचना के आधार पर अस्पताल में जानकारी पर बच्ची की माता ने मृतका द्वारा घर के कमरे मे दोनो दरवाजे बंद कर एवं बैड के ऊपर चढकर पंखे पर चुन्नी बांधकर आत्महत्या करना बताया।
थाना बसंत विहार क्षेत्रान्तर्गत मौके पर फील्ड यूनिट की मदद से फोटोग्राफी एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा समय अधिक होने के कारण पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही आज की जायेगी ।
अपने बच्चों को प्यार और सहानुभूति जताये. अधिक देर तक अकेला ना छोड़ें।
एक टिप्पणी भेजें