Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:



 भारतीय जागरूकता समिति द्वारा चमनलाल डिग्री कॉलेज लंढौरा  मंगलोर हरिद्वार में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अतिथि मे सीओ मंगलोर श्री दिवेंदर सिंह रावत, सी० पी० यु० सब इंस्पेक्टर  मनोहर सिंह, हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी, अंजलि महेश्वरी सदस्य पेरमानेट लोक अदालत, विजेंद्र पालीवाल एम् संदीप खन्ना आदि उपस्थित रहे .कार्यक्रम मे संदीप खन्ना ने समिति के बारे मे विस्तार पूर्वक शिविर मे बताया समिति के विरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र पालीवाल द्वारा समिति कि तरफ से सबका धन्यवाद दिया गया. कार्यक्रम का शुभआरम्भ हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने किया और बच्चो को अपराध के बारे में जानकारी दी उन्होंने बच्चो को बताया की समय रहते अगर जानकारी हो जाये तो समाज में अपराध का अनुपात कम तो जायेगा.
शिविर मे कॉलेज के छात्र छात्रों में भाग लिया शिविर मे ललित मिगलानी ने छात्र -छात्रों के साथ कई कानून पहलूओं की जानकारिया साझा की उन्होंने बतया छात्रों को शिक्षा का अधिकार कानून देता है कानून छात्र छात्रों को आमजन को होने वाली आम समस्या का भी समाधान भी कानून में मिलता है कानून आपकी सुरक्षा के लिए बना है लकिन वही आपको अपनी जिमेदारियो का भी पालन करना चाहिये बाल अपराध बाल विवाह आदि कानून की नजर में अपराध है कोई भी बच्चा बाल अवस्था में अपराध करता है तो उसका मुकदमा किशोर न्यायालय में चलता है अपराधी मानने पर बच्चे को बाल सुधार गृह में भेजा जाता है.


अंजलि महेश्वरी ने परमानेंट लोकअदालत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और छात्र छात्रों को सभी नियमो का पालन कर भविष्य में सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा समाज मे सफल होने के लिए हमें हर तरीके से तैयार रहना चाहिये
उपरोक्त शिविर मे कॉलेज के बच्चो ने बहतु ही सक्रीय कर भागीदारी की छात्र छात्रों में हर्ष सुमराव, अमिता सिंह, राहुल तिरुवा, फलक और दिव्या चौहान ने शिविर की काफी सरहना की और बताया की आज के शिविर में हमें कई नयी जानकारी मिली जो हमारे लिए काफी जरुरी हैI  
उपरोक्त शिविर की कॉलेज के प्रिंसिपल सुशिल उपाध्य ने समिति के इस प्रयास की काफी सरहाना की और बोला की आज कल के बच्चो को इन बातो का जरुर जानकारी होनी चाहिये भविष्य मे समिति के हर संभव प्रसास के लिए वे सदेव तैयार है
शिविर मे समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु चौधरी, नितिन गौतम, सचिव विजेंद्र पालीवाल, अश्वनी महेश्वरी,  समीर शर्मा ,शिवानी गौड़,  विनायक गौड़, मोहित चौधरी, सिद्धार्थ परधन, सीमा कौशिक  अमित चौधरी कॉलेज के स्टाफ मे डॉ किरण शर्मा, डॉ अपर्णा शर्मा, डॉ नवीन त्यागी, डॉ निशु कुमार. डॉ विधि डॉ मीरा, डॉ नीतू, डॉ दीपिका, डॉ अनीता, आदि थे  आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.