Halloween party ideas 2015

 रूद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भंडारी 


 राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विकास विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के बैनर तले बालिका दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया है। कार्यक्रम के तहत मुख्यालय के अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्यामंदिर, बालिका इण्टर काॅलेज के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध और पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सबसे अधिक बालिकाओं ने बाजी मारी।


 मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह और विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि आज जिस तरह से बालिकायें हर क्षेत्र में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं उससे निकट भविष्य में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं जैसे स्लोगनों की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए बाल विकास विभाग द्वारा जनपद में बेहतर कार्य करने वाली बालिकाओं का कलेण्डर लाॅन्च किया गया है। इससे जहां अन्य बालिकायें प्रेरित होंगे वहीं बालिकाओं के आत्मविश्वास को भी मजबूती मिलेगी। वहीं  लिंग भेद और लिंग चयन करके बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालने जैसी मानसिकता का त्याग करने की शपथ भी दिलाई गई। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.