Halloween party ideas 2015



राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में कार्यक्रम आयोजित


डोईवाला:

 भानियवाला स्थित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न स्लोगन के माध्यम से स्कूली बालिकाओं ने बालिका शिक्षा के महत्व बताया।

 निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस के पूर्व दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। बच्चों ने ‘शिक्षित बेटी, सशक्त भारत, ‘बेटी है तो कल है’आदि विभिन्न स्लोगन व रैली के जरिये बालिका शिक्षा को जागरुक किया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने कहा कि 24 जनवरी के दिन इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी थी। इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 20 से 24 साल की शादीशुदा महिलाएं में से 44.5 प्रतिशत करीब आधी औरतें ऐसी हैं, जिनकी शादियां 18 साल के पहले हुई हैं। इन 20 से 24 साल की शादीशुदा औरतों में से 22 प्रतिशत करीब एक चौथाई महिलाएं ऐसी हैं, जो 18 साल के पहले मां बनी हैं। पेन-इंडिया फाउंडेशन के सहसंस्थापक संतोष बुड़ोकाटी ने कहा कि शिक्षित समाज के निर्माण की कल्पना बेटियों को शिक्षित किए बिना नहीं की जा सकती। हर बेटी शिक्षित हो सके यह जिम्मेदारी समाज के हर वर्ग की है। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.