Halloween party ideas 2015




पौडी गढवाल :


हम  बात कर रहे है  जनपद पौड़ी गढ़वाल विधानसभा लैंसडाउन  विकासखण्ड ज़हरीखाल पट्टी कौड़िया के ग्राम सभा किमार के भूत पूर्व सैनिक शिवचरण सिंह नेगी की है

जहाँ एक और देखा गया है कि सरकारी नौकरी वाले सबसे पहले पहाड़ो से पलायन कर रहे हैं वही शिवचरण सिंह नेगी ने फ़ौज से पेंशन आने के बाद अपने गांव में रहकर खेती बाड़ी को बढ़ावा दिया अपना अधिकतर समय खेती करने पर ही व्यतीत करते हैं
आपको अवगत करा दें कि सबसे ज्यादा पलायन पौड़ी जनपद में हुआ है और सबसे ज्यादा सैनिक व सरकारी नौकरी वाले ही पलायन हुए हैं पहाड़ की खेती लगभग पूरी तरह बंजर पड़ चुकी है लेकिन आज भी कुछ  लोग हैं जो अपनी भूमि को बंजर नही देखना चाहते उनमें से ही है शिवचरण सिंह नेगी

जिन्होंने बागवानी कर रहे  है कई फलदार पेड़ लगाए हैं जहां  घर पर कई फलदार पेड़ों की कलम आपको निशुल्क मिल सकती  है जिसमें  पेड़ लगाने है व बागवानी करनी है तो वे उनके यहाँ से कलम व बागवानी करने की जानकारी मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं

वही सब्जी फल दालें व एलुवीरा आदि की खेती करते है जहां सब्जियां कभी बाजार से नही खरीदते है वही संबंधित विभाग भी समय समय पर  उनकी  की बागवानी व अन्य कार्यो को देखने उनके पास आते रहते हैं व जो भी बीज आदि  को चाहिये उन्हें तुरंत मिलता है अक्सर लोगो को ये कहते सुना गया है कि खेती इसलिये छोड़ी है कि सुवर बन्दर खेती को बर्बाद कर देते हैं

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.