Halloween party ideas 2015



सहसपुर/ देहरादून :

पुलिस  द्वारा  बोलेरो गाड़ी में तस्करी कर लाई जा रही,150000( एक लाख, पचास हजार रुपये) की 25पेटी (300 बोतल) Evening moment premium whisky अंग्रेजी शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार व शराब /वाहन स्वामी को वांटेड किया गया
तथा एक अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
अवैध शराब तस्करी, नशा तस्करों को पकड़कर नशे को जड़ से समाप्त करने के विरुद्ध लगातार जारी अभियान के अंतर्गत  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहसपुर के द्वारा सभी चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगातार कार्यवाही करते हुए सघनता एवं बारीकी से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है व प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी।
जिसमें दर्रारिट चैकपोस्ट धर्मावाला  और  धर्मावाला चौक पर लगातार चेकिंग अभियान  के दौरान दर्रारेट चैकपोस्ट पर पुलिस द्वारा एक बोलेरो गाड़ी संख्या HR 92 7876 सफेद रंग को चेकिंग के लिए रोका तो वह थोड़ा रुकने के बाद तुरंत भाग गई  ,जिसे दरगाह टीमली पर घेरकर  चैक किया गया ,तो कार से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब evening moment के सात 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य एक अभियुक्त तरुण उर्फ पोपली निवासी कुरुक्षेत्र जो माल सप्लाई करवा रहा था जिसके नाम पर उक्त बोलेरो वाहन पंजीकृत है को वांटेड किया गया।

अन्य पुलिस  टीम धर्मावाला द्वारा बद्रीपुर कश्यप ढाबे के पास से एक अभियुक्त पुरण पुत्र रोशन निवासी बद्रीपुर थाना सहसपुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा बरामदगी  में  25 पेटी अंग्रेजी शराब, बोलेरो गाड़ी संख्या HR 92 7876 सफेद रंग और 3- 10 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गयी जिसमे  25पेटी अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1,50000/-( एक लाख पचास हजार ) है.
अभियुक्त विजय आदि के विरूद्ध  कोतवाली सहसपुर में मु0 अ0स04/2020 आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अंतर्गत व पुरण के विरुद्ध मु0 अ0स05/2020 धारा 60आबकारी अधिनियम का अभियोग  पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.