Halloween party ideas 2015

धनौल्टी:


 तहसील प्रशासन  , धनोल्टी की पहल पर स्यम् सेवी सस्थाओं व स्थानीय व्यवसाइयों ने मिलकर नये बर्ष के आगमन पर असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल बाँट कर ठण्ड से निजात दिलाने की इस प्रशंसनीय पहल से उनके चेहरों में मुस्कान भर दी.  गौरतलब है कि ठण्ड के इस मौसम में बर्फवारी के बाद से धनोल्टी में पारा निचले स्तर पर पहुँचने से ठण्ड और बढ गई है .

इस बात को दृष्टिगत रखते हुए तहसील प्रशासन धनोल्टी के द्वारा  होटल व्यवसाइयों व स्यम् सेवी संस्थाओं के सहयोग से अब करीब 500 से अधिक लोगों को कम्बल वितरित किए .जिसमे बिशेष सहयोग तहसील प्रशासन धनोल्टी के साथ डाँ० विनायक बडोनी  शनिधाम बग्लों की काण्डी ,पर्यटन विकास एवं युवा कल्याण समिति कैम्टीफाल, रायल रेजीडेन्सी धनोल्टी ,जंगली कैम्प धनोल्टी ,ड्राईव इन होटल धनोल्टी ,घुघती रेसोर्ट धनोल्टी, सन राईज होटल धनोल्टी ,ग्रीन गार्डन बटवालधार ,नीरज बेलवाल प्रधान ग्राम पंचायत धनौल्टी, तपेन्द्र बेलवाल पूर्व क्षेत्र पंचायंत सदस्य देवेंद्र बेलवाल सामाजिक कार्यकर्ता धनौल्टी राजस्व उपनिरीक्षक कैम्पटी सुनील चमोली, विशाल असवाल का रहा.

एस डी एम रबिन्द्र जुवाँठा ने बताया कि तहसील धनोल्टी व नैनबाग क्षेत्र के सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को क्षेत्र मे गरीब एव असहाय लोगों को कम्बल बाटने को कहा गया है और मेरे द्वारा भी अपने वाहन के द्वारा ऐसे कई लोगों को कम्बल बाँटे गये है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.