रूद्रप्रयाग :
भूपेंद्र भण्डारी
रूद्रप्रयाग के तल्लानागपुर महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करने आये हाईकोर्ट में में अधिवक्ता संयज दरमोड़ा ने कहा कि उत्तराखण्ड में पौराणिक समय से ही मेलों का विशेष महत्व रहा है। मेले जहाँ आपस में मिलने का एक केन्द्र हुआ करते हैं वहीं हमारी धार्मिक और सास्कृतिक विरासतों को भी संजोय रखने का कार्य करते हैं।
पांच दिनों तक चले तल्लानागपुर महोत्सव में विभिन्न लोक गायकों, स्कूली छात्रों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसका लोगों ने खूब लुल्प उठाया। समापन अवसर पर जिले की विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्यकरने वाली प्रतिभाओं को भी मेला कमेठी द्वारा सम्मानित किया गया।
.png)
एक टिप्पणी भेजें