Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :




 सेल्यूट तिरंगा परिवार  के तत्वावधान में आज भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मदिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

             कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया।।           इसके पश्चात अनेको अतिथियों ने कार्यक्रम में  अनेकों अतिथियों  ने शिरकत की जिसमें राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार कृष्ण कुमार सिंघल ,मनोहर कांत ध्यानी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं संजय शास्त्री  संगठन मंत्री, पीयूष अग्रवाल   व सैल्यूट तिरंगा परिवार के समस्त पदाधिकारियों अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कौशल गुप्ता  ,शरद तायल उपाध्यक्ष, कमल किशोर पोखरियाल प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रदेश  उपाध्यक्ष  शीला चौहान ,आनंद बिष्ट  प्रदेश  देहरादून जिला अध्य्क्ष ,नरेंद्र खुराना प्रदेश सोशल मीडिया  प्रभारी, अनुज गोयल जिला मंत्री , आशीष गोयल जिला अध्यक्ष परवाह दून,सरिता कंडवाल सहयोगी  एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिशुपाल सिंह रावत  ने संयुक्त रूप स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी व मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर पुष्प अर्पित किए!

इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि अटल जी एक ऐसे अजातशत्रु राजनेता हैं, जिनके विचारों और आदर्शों से भारतीय जनता सदैव अनुप्राणित और अभिप्रेरित होती रहेगी।अटल जी भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्टतम परंपराओं  के प्रेरणा पुंज थे,  लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप थे। देश अपने मानवतावादी युगदृष्टा नेता, सहृदय और ओजस्वी शब्दशिल्पी को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करता रहेगा।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने  सभी लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है ।

साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में मनोहर कांत ध्यानी जी ने कहा कि रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है।।     
        कार्यक्रम में सैल्यूट तिरंगा परिवार के अध्यक्ष कौशल गुप्ता जी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया वह अपने संबोधन में कहा कि यह हर्ष का विषय है तीर्थ नगरी ऋषिकेश में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के सुशासन दिवस पर हम सभी को यह सौभाग्य मिला है कि हम सभी एकत्रित हुए हैं व अपना रक्त दिया है रक्तदान महादान है तथा सभी से आग्रह किया कि समय-समय पर हमें अपना वक्त दूसरों की जान बचाने के लिए देते रहना चाहिए! लगभग 50 से 52 लोगों ने रक्तदान कर अपना सहयोग प्रदान किया! वाह सभी को अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी!
शरद तायल के चले कार्यक्रम  संचालन में सैल्यूट तिरँगा परिवार के सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना
    आई एम  में ब्लड बैंक के सहयोगी  देहरादून के डॉक्टर भुवनेश एवं संजय रावत, रितु, सरिता राठौड़ ,अंकित पाल ,ज्योति छेत्री ,अभिषेक बंसल ,पीयूष कुमार ,दीपक भारद्वाज अनिकेत गुप्ता ,शिव कुमार गौतम संजय शास्त्री, जितेंद्र सकलानी ,जय  दत्त शर्मा , कनक तायल ,दीक्षित  तायल नितिन सक्सेना ,पूजा बिष्ट आइटीबीपी के समस्त जवान व  रक्त दाताओं सहित  अन्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.