Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:



महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड श्रीमती बेबी रानी मौर्य शनिवार को खूबसूरत कम्पाउंड, खन्नानगर ज्वालापुर  में आयोजित श्री राम कथा में बतौर मुख्य अतिथि पहुँची। कथा आयोजको ने शॉल ओढा कर राज्यपाल का सवागत किया। श्रीमती मौर्य ने भगवान श्री राम के   जीवन को आदर्श बताया। उन्होंने समाज के वर्तमान परिपेक्ष में कथा व्यास साध्वी विश्वेश्वरी देवी से अपने कथा के माध्यम से समाज में बहन बेटियों के सम्मान का संदेश देने की भी अपील की। उन्होंनें कहा कि माता-बहनों का सम्मान करना हमारी संस्कृति रही है फिर क्यों बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रदर्शनों की आवश्यकता समाज को पड़ रही है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि कथा श्रवण को आये सभी भक्तज बेटियों की सुरक्षा का जिम्मा लेकर जायें तभी पुरषोत्तम भगवान की इस कथा सार्थकता है। श्रीमती मौर्य ने कथा श्रवण के बाद भगवान श्री राम की आरती की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, हंस फांउडेशन के संचालक श्री भोला जी महाराज, माता मंगला सहित भारत माता मंदिर समिति के संत ललितानंद आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.